UP Election 2022: BJP ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, सावित्री कठेरिया और निर्मला संखवार का टिकट कटा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आठ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पटियाली विधानसभा सीट से ममतेश शाक्य, अमानपुर से हरिओम वर्मा और मारहरा से वीरेंद्र वर्मा को टिकट मिला है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 1:46 AM IST / Updated: Jan 26 2022, 07:27 AM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए भाजपा ने मंगलवार रात को आठ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने पटियाली विधानसभा सीट से ममतेश शाक्य, अमानपुर से हरिओम वर्मा, मारहरा से वीरेंद्र वर्मा, जलेसर (SC) से संजीव कुमार दिवाकर, किशनी (SC) से डॉ. प्रियारंजन आशु दिवाकर, भरथना (SC) से डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे, औरैया (SC) से गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद (SC) से पूरम संखवार को चुनावी मैदान में उतारा है। 

Latest Videos

अमांपुर विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह और औरैया विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का निधन होने पर पार्टी ने यहां प्रत्याशी बदले हैं। भरथना विधायक सावित्री कठेरिया और रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार का टिकट काट दिया गया है। मारहरा, पटियाली और जलेसर सीट पर मौजूदा विधायकों पर ही फिर से भरोसा जताया गया है। बता दें कि भाजपा ने इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के लिए 195 प्रत्याशी घोषित किए थे।

जल्द जारी होगी सभी प्रत्याशियों की लिस्ट
तीसरे और चौथे चरण के शेष प्रत्याशियों के साथ ही पांचवें, छठवें और सातवें चरण के उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए पिछले तीन दिन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश संगठन के नेताओं की दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठकें चल रही थी। अब तक यह आठ मिलाकर कुल 203 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहे हैं। संभावना है कि अब जल्द ही सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।

 

ये भी पढ़ें
 

UP Election 2022: SP ने जारी की दूसरी लिस्ट, रेप केस में जेल में बंद पूर्व मंत्री की पत्नी को दिया टिकट

काशी की शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं ओमप्रकाश राजभर, क्या है शिवपुर विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी