UP Election 2022: भतीजा Akhilesh का साथ नहीं छोड़ेंगे Shivpal, BJP में शामिल होने पर कही यह बात

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। वह बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बुधवार को कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। वह बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भतीजा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) के लिए बने गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं।

अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त बयान में उन्होंने अपने समर्थकों से भाजपा को हराने और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता में लाने का आग्रह किया है। उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब उनके भाई मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी की टिप्पणी का जिक्र किया। बाजपेयी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि यदि शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी में कोई असंतोष महसूस कर रहे हैं, तो उनका स्वागत है। वह भाजपा में शामिल हों।

Latest Videos

लक्ष्मीकांत के दावों में नहीं सच्चाई
इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकता हूं। दावा पूरी तरह से निराधार और तथ्यों के बिना है। मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और समर्थकों से भाजपा सरकार को हटाने का आह्वान करता हूं। राज्य में और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार वापस लाना है। 

बता दें कि शिवपाल सिंह यादव की पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27  फरवरी और 3 व 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।


ये भी पढ़ें

कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य BJP में हो सकती हैं शामिल

सपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने से डर रही, उनकी हिम्मत नहीं हो रही: CM योगी

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'