UP Elections 2022: पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे Yogi Adityanath, पार्टी तय करेगी सीट

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं। आगामी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) में योगी किस सीट से मैदान में उतरेंगे इसका अभी फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने यह पार्टी पर छोड़ दिया है।

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं। उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) में वह किस सीट से मैदान में उतरेंगे इसका अभी फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने यह पार्टी पर छोड़ दिया है। 

शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा चुनाव में भाजपा के 300 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से बनने जा रही है। खुद चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे। किस सीट से चुनाव लड़ना है यह पार्टी तय करेगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ 2014 में लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद वह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। बाद में उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता ली थी।

Latest Videos

अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे
सीएम ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने समाजवादी पार्टी की सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनाया था। इस बार हमलोग अपनी उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जाएंगे। पार्टी को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने समय पर चुनाव कराए जाने की वकालत की। कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। हमें कोरोना से सतर्क रहना है। चुनाव समय पर होने चाहिए। मथुरा को लेकर किए गए सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे वाराणसी में काशी विश्वनाथ और अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर काम चल रहा है। उसी तरह मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के लिए काम हो रहा है। 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली और किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे झूठे वादे कर रहे हैं। उनकी पार्टी की जब सरकार थी तो राज्य के 75 में सिर्फ चार जिलों को बिजली मिलती थी। हमारी सरकार सभी 75 जिलों में बिजली दे रही है। जो लोग बिजली ही नहीं देते थे वे मुफ्त बिजली कहां से देंगे?


ये भी पढ़ें

ओवैसी ने अखिलेश को समझाया यादव-मुस्लिम वोट बैंक का गणित, देखिए क्या कहा

BJP सांसद हरनाथ सिंह यादव बोले- श्रीकृष्ण जन्मभूमि को खाली कराना ही भाजपा की प्राथमिकता

रामपुर में CM योगी ने सपा पर साधा निशाना, कहा- 2017 से पहले यूपी में दंगाइयों को मिलता था सम्मान
 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand