उत्तराखंड चुनाव : PM मोदी करेंगे ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार, चार फरवरी से आगाज, चार जिलों में करेंगे वर्चुअल रैली

Published : Feb 03, 2022, 02:13 PM IST
उत्तराखंड चुनाव : PM मोदी करेंगे ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार, चार फरवरी से आगाज, चार जिलों में करेंगे वर्चुअल रैली

सार

शुक्रवार से पीएम इन चुनावी रैलियों का आगाज करेंगे। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रधानमंत्री उत्तराखंड के 4 जिलों के एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगे। इन रैलियों के उत्तराखंड के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में आयोजित होने की जानकारी मिली है। 

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) में बीजेपी को जीत दिलाने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चुनावी प्रचार की कमान अपने हाथों में ले ली है। 14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पीएम ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं। बीजेपी की प्रदेश ईकाई से मिली जानकारी के अनुसार, अगले सात दिनों में पीएम मोदी उत्तराखंड में चार वर्चुअल रैलियां करेंगे। शुक्रवार से प्रदेश में वर्चुअल रैलियों की शुरुआत करेगी।

चार फरवरी से आगाज
शुक्रवार से पीएम इन चुनावी रैलियों का आगाज करेंगे। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रधानमंत्री उत्तराखंड के 4 जिलों के एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगे।
इन रैलियों के उत्तराखंड के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में आयोजित होने की जानकारी मिली है। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर उत्तराकंड और देश के अन्य राज्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया था। पीएम के इस संबोधन को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के कार्यकर्ताओं ने एलईडी और डिजिटल स्क्रीन पर सुना था।

पीएम की दूसरी रैली
पीएम मोदी 6 फरवरी को दूसरी वर्चुअल जनसभा करेंगे। जहां वे पौड़ी लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। पौड़ी लोकसभा सीट में पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले आते हैं। पौड़ी लोकसभा सीट से तीरथ सिंह रावत बीजेपी के सांसद हैं।

8 फरवरी को तीसरी सभा
प्रधानमंत्री 8 फरवरी को टिहरी लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। टिहरी लोकसभा सीट में टिहरी और उत्तरकाशी जिले आते हैं। देहरादून जिले का भी कुछ हिस्सा इस लोकसभा सीट में आता है। टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी बीजेपी की सांसद हैं। 

हरिद्वार में चौथी जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को हरिद्वार लोकसभा सीट को संबोधित करेंगे। हरिद्वार जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वर्चुअल संबोधन से इन 11 सीटों के मतदाताओं को कवर करेंगे। हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक बीजेपी के सांसद हैं।

12 फरवरी को नैनीताल में वर्चुअल रैली
12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। नैनीताल लोकसभा सीट में नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले आते हैं। अजय भट्ट अभी नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद हैं और वो केंद्रीय राज्य मंत्री भी हैं।

कोरोना के चलते रैलियों पर रोक
उत्तराखंड की सभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। कोरोना गाइडलाइन के कारण बड़ी भीड़ वाली चुनावी रैलियों पर रोक है। रैली और जनसभाओं में सिर्फ 500 लोगों के आने की इजाजत है। ऐसे में राजनीतिक दल मतदाताओं से वर्चुअली जुड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: स्टार प्रचारकों में पंजाब के CM चन्नी का नाम लेकिन सिद्धू गायब, क्या कांग्रेस ने साइड कर दिया

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा, प्रियंका गांधी बोलीं- हम प्रतिज्ञाएं निभाएंगे

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे