उत्तराखंड चुनाव : कमजोर सीटों पर जीत की संजीवनी देंगे PM मोदी, अगले हफ्ते देवप्रयाग में करेंगे संगम आरती

पीएम मोदी 10 और 11 फरवरी को देवभूमि के भागीरथी और अलकनंदा नदी के संगम देवप्रयाग आने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। ताकि आस-पास की सीटों पर इसका असर डाला जा सके। 

देहरादून : उत्तराखंड के चुनावी रण (Uttarakhand Election 2022) में राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। एक-एक सीट जीतने की हर कोशिश की जा रही है। बीजेपी (BJP) ने यहां के चुनावी मैदान में अपने सभी दिग्गजों को उतार दिया है। कुछ सीटों पर स्थिति कमजोर मानी जा रही है, इसलिए यहां का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद संभाल लिया है। इन्हीं सीटों पर जीत की संजीवनी देने पीएम मोदी अगले हफ्ते देवप्रयाग में संगम आरती कर सकते हैं।

कब है कार्यक्रम
पीएम मोदी 10 और 11 फरवरी को देवभूमि के भागीरथी और अलकनंदा नदी के संगम देवप्रयाग आने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। ताकि आस-पास की सीटों पर इसका असर डाला जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी हरकी पैड़ी की बजाय देवप्रयाग संगम स्थल पर आरती कर सकते हैं। देवप्रयाग से ही वे वर्चुअल रैली को भी संबोधित कर सकते हैं। पार्टी का मानना है कि अगर पीएम मोदी का यहां का कार्यक्रम तय होता है तो उनके दौरे से कुछ कमजोर सीटें भी बीजेपी की झोली में आ सकती है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : सियासी गद्दी पाने हरीश रावत ने खेली कबड्डी, तो फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे CM धामी, देखें तस्वीरें

पीएम की पांच वर्चुअल सभाएं प्रस्तावित
भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि गढवाल के बाद पीएम मोदी की कुमाऊं में भी रैली हो। ताकि मतदान में पार्टी को इसका फायदा मिल सके। पार्टी की तरफ से सात से 11 फरवरी तक यानी मतदान के ठीक पहलते तक प्रधानमंत्री पांच लोकसभा क्षेत्रों में वर्चुअली जन चौपाल करेंगे। इस क्षेत्र में आने वाली विधानसभा क्षेत्रों पर पार्टी का फोकस है। बता दें कि पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत अलग-अलग भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री चुनावी मैदान में डटे हैं और डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : बेटी अनुपमा के लिए वोट मांगते-मांगते इमोशनल हुए हरीश रावत, आंखों से छलके आंसू

14 फरवरी को मतदान
बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। इस बार 632 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 81 लाख से ज्यादा मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा, प्रियंका गांधी बोलीं- हम प्रतिज्ञाएं निभाएंगे

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: खराब मौसम के कारण रद्द हुई पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'