
देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) को लेकर शुक्रवार सुबह होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पहली वर्चुअल रैली खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई है। भाजपा की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "इस वर्चुअल रैली में शामिल होने आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने रैली को रद्द करने का फैसला किया है।"
प्रधानमंत्री का आभासी संबोधन अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ सहित उत्तराखंड के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाला था। भाजपा ने 14 विधानसभा क्षेत्रों में 50,000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग के लिए 56 स्थानों की पहचान की थी। 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा के लिए विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं।
भाजपा अपने दूसरे कार्यकाल की मांग कर रही है। उसका नेतृत्व मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहाड़ी राज्य के लोगों के लिए पहला संबोधन होता। पिछले 48 घंटों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली में भी बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा हो सकती है।
6 फरवरी को भी है वर्चुअल रैली का कार्यक्रम
बता दें कि 4 फरवरी से पीएम मोदी उत्तराखंड में वर्चुअल रैली की शुरुआत करने वाले थे। 6 फरवरी को उनकी दूसरी वर्चुअल जनसभा पौड़ी लोकसभा सीट क्षेत्र में होने वाली थी। प्रधानमंत्री 8 फरवरी को टिहरी लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करने वाले हैं। टिहरी लोकसभा सीट में टिहरी और उत्तरकाशी जिले आते हैं। देहरादून जिले का भी कुछ हिस्सा इस लोकसभा सीट में आता है। टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी बीजेपी की सांसद हैं। प्रधानमंत्री 10 फरवरी को हरिद्वार लोकसभा सीट को संबोधित करेंगे। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नैनीताल लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा, प्रियंका गांधी बोलीं- हम प्रतिज्ञाएं निभाएंगे