आलिया भट्ट की वेडिंग रिसेप्शन ड्रेस देखकर दंग रह गए थे रणवीर कपूर, फिर दिया था ऐसा रिएक्शन

Published : May 15, 2022, 07:38 PM ISTUpdated : May 17, 2022, 12:24 AM IST
आलिया भट्ट की वेडिंग रिसेप्शन ड्रेस देखकर दंग रह गए थे  रणवीर कपूर, फिर दिया था ऐसा रिएक्शन

सार

सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट कपल ने (रानलिया) ने अपनी रिसेप्शन पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कल यानि 14 मई को शेयर की गई तस्वीरों में आलिया ने  एक और तस्वीर ऐड की है, अभिनेत्री की ये एक अनदेखी तस्वीर है जिसमें हम उन्हें सिल्वर चकाचौंध फैलाते हुए  देख सकते हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। इन दोनों ने हाल ही में अपनी शादी की पहली महीने को सेलीब्रेट किया है। दोनों  एक रेस्तरां से बाहर जाते हुए देखे गए हैं। खैर, शादी को भले ही अभी एक महीना हो गया हो लेकिन इससे फैंस की शादी की तस्वीरें देखने के लिए एक्साइटमेंट कम नहीं होता है। बीते दिन, आलिया ने अपने फैंस के लिए कुछ अनदेखी तस्वीरें उपलब्ध कराई हैं।  सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट कपल ने (रानलिया) ने अपनी रिसेप्शन पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 

वेडिंग रिसेप्शन की शेयर की तस्वीरें
पहली तस्वीर वही है जो आलिया भट्ट ने कल शेयर की थी। इसमें आलिया ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में रणबीर कपूर के साथ खड़ी है। वह  मुस्कुरा रही हैं, क्योंकि रणबीर कपूर ने उसे पीछे से पकड़ रखा है। वहीं रणवीर कपूर सूट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और वह भी मुस्कुरा रहे हैं। आलिया इसमें एक और तस्वीर ऐड की है, अभिनेत्री की एक अनदेखी तस्वीर है जिसमें हम उसे उसकी सीक्वेंस ड्रेस में चकाचौंध फैलाते हुए  देख सकते हैं। 

हमने आपको आलिया के रिसेप्शन से जुड़ी कुछ और पिक्स दिखाई थी, जिसे आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। 
Check out the image: 

आलिया का वर्क फ्रंट
इस बीच, काम के मोर्चे के बारे में बात करते हुए, आलिया और रणबीर पहली बार अयान मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फंतासी ड्रामा ब्रह्मास्त्र में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय अभिनीत यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, आलिया रणवीर सिंह के साथ करण जौहर के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी काम कर रही हैं। उन्हें फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म जी ले जरा में प्रियंका चोपड़ा जोनास और कैटरीना कैफ के साथ भी काम किया गया है। एक दशक के बाद फरहान निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। ये  'अबाउट टाइम द गर्ल्स टेक ऑफ द कार आउट' टैगलाइन के साथ आएगी। फिल्म के बारे में बड़ी ऐलान  करते हुए फरहान ने लिखा, “क्या किसी ने रोड ट्रिप कहा? निर्देशक के रूप में अपनी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं और इसका ऐलान करने के लिए दिल चाहता है के 20 साल पूरे होने वाले  दिन से बेहतर क्या हो सकता है। #JeeLeZaraa @priyankachopra #KatrinaKaif @aliaa08 के साथ 2022 में शूटिंग शुरू होगी, मैं इस शो को पर्दे पर लाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।"

ये भी पढ़ें-

Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

पर्दे पर दिखेगी वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी , जयंती पर रिलीज हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस