Published : Apr 08, 2023, 09:47 PM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 10:02 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri actress Akanksha Dubey suicide case : आकांक्षा दुबे के सुसाइड के बाद आरोपी समर सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस केस में समर सिंह को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था ।
आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आज यानि 8 अप्रैल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बीते दिनों समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था ।
26
होटल के कमरे पाई गईं थी मृत
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल के कमरे में सुसाइड कर लिया था । वे शूटिंग के बाद अपनी होटल में लौटी थी।
36
लईक हूं मैं नालायक की कर रहीं थी शूटिंग
आकांक्षा दुबे अपनी फिल्म लईक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग के लिए बनारस गई थीं । जब वो शूटिंग के लिए नहीं पहुंची थी, तब होटल की डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला गया था । इस दौरान उन्हें होटल के कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया गया था।
46
समर सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की सुसाइड केस की जांच में पुलिस ने प्रथम दृष्टया समर सिंह को संदिग्ध बताते हुए गिरफ्तार किया थाा। वहां आरोपी को आज यानि 8 अप्रैल को वाराणसी की एक अदालत में पेश किया गया था । जहां कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
56
आकांक्षा दुबे की मां ने दर्ज कराई शिकायत
आकांक्षा की मौत के बाद पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था । पुलिस ने पीड़ित फैमिली की शिकायत पर आकांक्षा दुबे के बॉय फ्रेंड समर सिंह और एरक अन्य संजय सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने बीते दिनों समर सिंह पर उनकी बेटी का अश्लील वीडियो बनाने और उस वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमल करने और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था।
66
इंस्टा पर लाइव आकर हो गईं थी इमोशनल
सुसाइड से पहले आकांक्षा दुबे इंस्टाग्राम पर लाइव आईं थी। इस दौरान फूट-फूट कर रोईं थीं, हालांकि उन्होंने अपने दुखी होने की वजह कोई क्लियर वजह नहीं बताई थी।