भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम, सड़क हादसे में दो एक्ट्रेस और एक सिंगर की मौत

Published : Feb 27, 2024, 11:16 AM ISTUpdated : Feb 27, 2024, 12:12 PM IST
Bhojpuri Actress Anchal Pandey

सार

बिहार के कैमूर जिले के देवकाली गांव के समीप रविवार शाम यानी 25 फ़रवरी को एक ट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल में भीषण भिड़ंत हुई। हादसे में 9 लोगों की मौत बताई जा रही है, जिनमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तीन स्टार हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव का सड़क हादसे में निधन हो गया है। इस हादसे में सिंगर छोटू पांडे समेत 7 अन्य लोगों की जान गई है। यह दुर्घटना बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले देवकाली गांव के पास जीटी रोड पर घटी।बताया जा रहा है कि रविवार 25 फ़रवरी को यह भीषण भिड़ंत मोटर साइकिल, एसयूवी और ट्रक के बीच हुई है। हालांकि, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, मृतकों की पहचान सोमवार को हो सकी। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया मृतकों में छोटू पांडे के नाम से लोकप्रिय भोजपुरी सिंगर विमलेश पांडे भी शामिल हैं।

सड़क हादसे में दो भोजपुरी एक्ट्रेसेस की मौत

पुलिस ने छोटू पांडे के अलावा अन्य मृतकों की पहचान भी उजागर की है। हादसे में मरने वालों में अन्य 8 लोगों की पहचान भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव के साथ प्रकाश राम, दधिबल सिंह, अनु पांडे, शशि पांडे, सत्यप्रकाश मिश्रा और बागीश पांडे के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा है कि दो महिलाओं समेत 8 लोगों से भरी एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर दोनों वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चले गए, जहां उनकी भिड़ंत तेज रफ़्तार से आ रहे एक ट्रक से हो गई। घटना में मोटरसाइकिल और एसयूवी में सवार सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से भाग गया।

बिहार सीएम नितीश कुमार ने जताया शोक

दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दुख जताया है और मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है, "कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।"

और पढ़ें…

क्या है पंकज उधास की मौत की वजह? दोस्त अनूप जलोटा ने किया खुलासा

नहीं रहे 'चिट्ठी आई है' जैसे गानों के सिंगर पंकज उधास, 72 की उम्र में ली अंतिम सांस

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert