
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री । भोजपुरी इंडस्ट्री में हर पर्व और त्यौहार को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। होली, दिवाली,छठ, रक्षाबंधन, तीजा और करवाचौथ पर ढेर सारे म्यूजिक वीडियो रिलीज होते हैं। इन्हें बड़े लेवल पर फिल्माया जाता है। त्यौहार नजदीक आते ही टॉप स्टार्स के शानदार गाने रिलीज होते हैं। अब इस इंडस्ट्री बड़ी बेसब्री से करवाचौथ 2024 का इंतजार शुरु हो गया है। "भोजपुरी इंडस्ट्री में करवाचौथ पर बेस्ड कई गाने रिलीज हो चुके हैं। त्यौहार नजदीक आते ही टॉप स्टार्स के शानदार म्यूजिक वीडियो और गाने वायरल हो रहे हैं।"
भोजपुरी इंडस्ट्री में करवाचौथ की सुपरहिट सॉन्ग
जीना तेरी गली में ( Jina Teri Gali Me ) में कल्पना ( Singer :- Kalpna ) का गाया सखी आज करवा चौथ है ( Aaj Karwa Chauth Hai ) बेहद हिट गाना है । महिलाएं अक्सर इसमें एक्ट्रेस की तरह खुद को तैयार करती हैं। ये गाना करवाचौथ के मौके पर खूब सुना और बजाया जाता है । इसमें महिलाओं का बेहद शानदार ग्रुप डांस फिल्माया गया है।
भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप सिंगर में शुमार की जाने वाली शिल्पी राज ( Singer: Shilpi Raj ) का : Chand Ke Anjoriya गाना शिल्पी राघवानी पर ( Shilpi Raghwani ) पर फिल्माया गया है। ये गाना भी दर्शकों का बेहद पसंदीदा है।
चलनी में चांद ( Chalani Me Chand ) को शुभा मिश्रा ने बहुत सुरीले स्वर लगाए हैं। इसका म्यूजिक वीडियो ेबहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। करवाचौथ के लिए ये एक आइडल सॉन्ग है।
करवाचौथ के लिए कैसे ऋंगार करें, क्या पहने क्या ना पहने, इसमें क्या कलर यूज करें। इस सॉन्ग को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। Title : Karwa Chauth Songs को Anu Dubey ने अपनी आवाज दी है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में करवाचौथ पर दनादन गाने रिलीज होते हैं। साल 2024 के लेटेस्ट हिट्स के लिए आपको बस कुछ समय ही इंतजार करना है। जैसे ही हिट गाने रिलीज होंगे, हम आपको इसकी अपडेट शेयर करेंगे।
ये भी पढ़ें-
रूह कंपा देंगी ये भोजपुरी हॉरर फिल्में, Youtube पर अभी देखें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।