Cannes के रेड कारपेट पर भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने रचा इतिहास, तस्वीरें वायरल

प्रदीप पांडे चिंटू ने सोशल मीडिया पर कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और कहा है कि वहां अकेले वे नहीं खड़े, बल्कि पूरा भोजपुरी सवाज और भोजपुरी सिनेमा उनके साथ उस वैश्विक मंच को साझा कर रहा है।

Gagan Gurjar | Published : May 22, 2024 2:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू पहले ऐसे भोजपुरी कलाकार बन गए हैं, जिन्हें विश्व प्रसिद्ध कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट चलने के मौका मिला है। कांस के रेड कारपेट पर प्रदीप पांडेय चिंटू अलग अंदाज में नज़र आए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में उनके फेसबुक पेज से पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में चिंटू ने अपनी ख़ुशी का इजहार किया है। चिंटू ने लिखा है कि,"रेड कार्पेट पर, 77वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कान्स। ये सिर्फ़ मैं नहीं, बल्कि मेरे साथ पूरा भोजपुरी समाज, भोजपुरी भाषा, पूरा भोजपुरी सिनेमा परिवार, भोजपुरी का सम्मान कांस के रेड कारपेट कर खड़ा है। जहां खड़ा होना विश्व के सभी कलाकारों का सपना होता है, उस रेड कारपेट पर आज आपके आशीर्वाद और दुआओं से मुझे चलने का मौक़ा मिला।"

प्रदीप पांडे चिंटू ने किया अपने फैन्स का शुक्रिया अदा

चिंटू ने आगे लिखा कि, "आप सबने हमेशा अपने चिंटू को आगे बढ़ने में साथ दिया है, ये साथ जीवन भर बना रहे। इस ऐतिहासिक पल को में ज़िंदगी भर नहीं भूल सकता। मुझे यह महान अवसर देने के लिए फेस्टिवल महान कान्स को धन्यवाद। आप सभी को दिल से प्यार।"

कान्स में लॉन्च किया गया फिल्म 'अग्नि साक्षी' का पोस्टर और ट्रेलर

आपको बता दें कि चिंटू कांस में भोजपुरी भाषा का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले स्टार हो गए हैं। हर साल फ्रांस के कान शहर में आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्ट में शामिल होकर भोजपुरी भाषा को गौरवान्वित करने का सौभाग्य भोजपुरी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनकी फिल्म 'अग्नि साक्षी' के पोस्टर और ट्रेलर की लॉन्चिंग की गई है। फिल्म के निर्माता राज कुमार आर पांडेय हैं।

भोजपुरी फिल्मों को आगे बढ़ाने में चिंटू का अहम् रोल

हाल के दिनों में भोजपुरी भाषा की फिल्मों का ग्राफ बढ़ा है और इसे वैश्विक मंच से सराहना भी मिल रही है। इसमें सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्मों का भी अहम योगदान रहा है और चिंटू ने हमेशा एक कदम आगे बढ़ा कर भोजपुरी भाषा की फिल्मों को आगे बढाया है। इसलिए उन्हें विगत वर्ष लगातार 5 फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है। और अब उन्हें ये मौका मिला है कि वे भोजपुरी का प्रतिनिधित्व विश्व प्रसिद्द कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच से करें।

और पढ़ें….

58 साल के शाहरुख़ खान अस्पताल में भर्ती! जानिए क्या हुआ और कैसी है हालत

2 साल, 6 फ़िल्में, कमाई 3100 CR से ज्यादा, कौन है इंडिया का नया 'किंग'?

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री
NEET Paper Leak : NTA DG Subodh Kumar की छुट्टी, प्रदीप सिंह खरोला के सामने क्या है बड़ी चुनौती
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: क्या इस्लाम कबूल करेंगी सोनाक्षी सिन्हा?
Delhi Water Crises: जल संकट के बीच प्रदर्शनकारियों पर 'बर्बादी' की बौछार
Hajj Pilgrima Death: हज पर गए 98 भारतीयों ने गवाई जान, विदेश मंत्रालय ने बताई वजह