भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को जिद पड़ी भारी, BJP ने लिया उनके खिलाफ बड़ा एक्शन

लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी में रहे पवन सिंह को पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट ऑफर की गई थी। लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं और अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी कर दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों के मशहूर सिंगर और सुपरस्टार पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से निष्काषित कर दिया है। पार्टी ने यह फैसला उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद लिया है। दरअसल, पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहीं से नेशनल डेमोक्रेटिक अलायन्स यानी NDA के उपेन्द्र कुशवाहा भी मैदान में हैं। ऐसे में पवन सिंह अपने ही अलायंस के उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि बताते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने जारी किया पवन सिंह के खिलाफ आदेश

Latest Videos

भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने पवन सिंह के खिलाफ आदेश जारी किया है। शर्मा के हस्ताक्षर वाले एक पत्र में पवन सिंह के लिए लिखा गया है कि वे NDA के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और उनका यह कार्य दल विरोधी है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि पवन सिंह के इस काम से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पत्र के मुताबिक़, पवन सिंह ने पार्टी के अनुशासन के खिलाफ काम किया। इसलिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार उन्हें पार्टी से निकाला जा रहा है।

पवन सिंह नाम वापस ले लेते तो कार्रवाई से बच जाते

बीते कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि अगर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे पवन सिंह ने नाम वापस नहीं लिया तो पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है। दरअसल, बिहार सरकार में वन मंत्री और भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार ने रोहतास जिले के देहरी ऑन सोन में 14 मई को पवन सिंह के खिलाफ बयान दिया था और कहा था कि वे लंबे समय तक भाजपा में रहे हैं और अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने नामांकन किया है। अगर वक्त रहते नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ जरूरी एक्शन लेगी। चूंकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 17 मई थी, इसलिए उनके बयान को अहम् माना जा रहा था और यह भी समझा जा रहा था कि पार्टी पवन सिंह के खिलाफ एक्शन ले सकती है।

भाजपा ने पवन सिंह को टिकट ऑफर किया था

भारतीय जनता पार्टी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया और 10 अप्रैल को घोषणा की कि वे बिहार के कारकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे। अब इस सीट से RML प्रमुख उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, CPI (ML) के राजाराम सिंह और पवन सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है।

और पढ़ें…

KALKI के प्रमोशन का खर्च इतना कि बन जाए HanuMan, Shaitaan जैसी फ़िल्में

शादी करने जा रहीं अनुष्का शेट्टी? प्रभास नहीं, बनेंगी इनकी दुल्हन!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts