रूह कंपाने पर्दे पर आ रहा 'भूत', हॉरर फिल्म के टीजर में दिखा पुरानी हवेली और आत्माओं का खेल

'भूत' भोजपुरी सिनेमा की हॉरर फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन अवधेश मिश्रा ने किया है। भूत के किरदार में ऋतु सिंह दर्शकों को डराने की भरसक कोशिश कर रही हैं तो वहीं उनके साथ विक्रांत सिंह राजपूत का शानदार अभिनय दिल जीत रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मैडाज मूवीज प्रस्तुत और वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन की नई फिल्म दर्शकों को डराने आ रही है, जिसके निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह हैं। इस नई हॉरर फिल्म का नाम 'भूत' है और इसका फिल्म का फर्स्ट लुक के साथ टीजर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म का टीजर भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ रहा है। वहीं, फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 9 जुलाई को रिलीज किया जाएगा, जो और धमाकेदार होने वाला है। उन्होंने कहा कि 'भूत' एक डरावनी कहानी है जो एक पुराने हवेली के रहस्यों और वहां मौजूद आत्माओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में थ्रिल, सस्पेंस और हॉरर के साथ-साथ कुछ दिलचस्प ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे।

दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा रहा ‘भूत’ का टीजर

Latest Videos

प्रदीप सिंह ने बताया कि इस नई हॉरर फिल्म 'भूत' में भूत का किरदार मशहूर अभिनेत्री ऋतु सिंह निभाती नज़र आएंगी, जबकि अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋतु सिंह के साथ प्रियंका सिंह भी नज़र आएंगी। फिल्म 'भूत' का निर्देशन और लेखन प्रसिद्ध अभिनेता अवधेश मिश्रा ने किया है। टीजर में दिखाए गए डरावने दृश्य और सस्पेंस ने दर्शकों को फिल्म के प्रति और अधिक उत्सुक कर दिया है। फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि "यह फिल्म दर्शकों को एक नई और रोमांचक हॉरर अनुभव देगी। हमने पूरी कोशिश की है कि फिल्म की कहानी और दृश्यावली दर्शकों को बांधे रखे और उन्हें एक असली हॉरर अनुभव दे सके।"

भोजपुरी फिल्म ‘भूत’ की स्टार कास्ट-क्रू मेम्बर्स

पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि टीजर के रिलीज होते ही, सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। कई दर्शकों ने टीजर की प्रशंसा करते हुए फिल्म को एक बड़ी हिट बताई है। फिल्म 'भूत' की रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। दर्शक बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं और इस डरावनी यात्रा के लिए तैयार हो रहे हैं। फिल्म के खूबसूरत गानों के संगीतकार अमन श्लोक हैं। गीत साहिल सुल्तानपुरी व शेखर मधुर के हैं। डी ओ पी जगमिंदर सिंह हुंदल हैं। कोरियोग्राफर महेश आचार्य और एक्शन हीरा यादव का है।

और पढ़ें…

जय मेहता संग शादी से पहले रो पड़ी थीं जूही चावला, सास ने उठाया यह कदम

अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन शुरू, ममेरू में जुटी अंबानी फैमिली

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts