कॉमेडी से भरपूर 'Ek Rajai Teen Lugai 2' का ट्रेलर, कपिल शर्मा की फिल्म की दिला रहा याद

आपको अगर टीवी के मशहूर कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा की सुपर डुपरहिट फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' याद है, तो आप इस फिल्म को उसका भोजपुरी रीमेक भी कह सकते हैं। दोनों फिल्मों में बस फर्क ये नज़र आ रहा है कि इस फिल्म में एक अभिनेत्री कम हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी यूनिक सुपरस्टार यश कुमार की फिल्म 'एक रजाई तीन लुगाई 2' का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है, जिसमें अभिनेता यश कुमार फिल्म की तीन खूबसूरत अदाकारा रक्षा गुप्ता, संजना पांडेय और शालू सिंह एक साथ नजर आ रही हैं। ट्रेलर के अनुसार इस फिल्म की कहानी दिलचस्प है, जिसकी कल्पना भोजपुरी में अभी तक किसी ने नहीं की थी। फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला पर जारी कर दिया गया है। फिल्म की प्लॉटिंग कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' जैसी है, लेकिन बावजूद इसके इसमें भोजपुरिया स्वैग भी देखने को मिला है और इसी भोजपुरिया अंदाज से यह फिल्म नायाब नजर आ रही है।

बेहद मजेदार बनी है फिल्म 'एक रजाई तीन लुगाई 2'

Latest Videos

फिल्म के ट्रेलर को लेकर यश कुमार ने कहा कि "फिल्म बेहद मजेदार बनी है जिसकी एक झलक आपको ट्रेलर से देखने को मिल जाएगी। आप इस फिल्म को अपने घर वालों के साथ बखूबी देख पाएंगे।" उन्होंने कहा कि "फिल्म का प्रजेंटेशन और कथानक के दोनों ही नए तरीके से की गई है और सभी कलाकारों ने भी इसे खूब जिया है। इसके बाद हम एक बेहतरीन फिल्म लेकर आपके सामने हैं। गाने, डायलॉग और कॉमेडी टाइमिंग आपको बेहद एंटरटेन करने वाले हैं। मुझे लगता है कि हमारी यह फिल्म इस वर्ष की भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्म होने वाली है । उसके लिए आप सभी के योगदान की भी जरूरत है। आप सभी हमारे इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखें और खूब प्यार एवं आशीर्वाद दें।"

लखनऊ में हुई 'एक रजाई तीन लुगाई 2' की शूटिंग

यश कुमार ने फिल्म के बारे में बताया कि इसकी शूटिंग लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। रामा प्रसाद प्रोडक्शन एवं चंद्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा लि के बैनर से बनी फिल्म 'एक रजाई तीन लुगाई 2' में यश कुमार, रक्षा गुप्ता, संजना पांडेय,शालू सिंह,सुबोध सेठ,बालेश्वर सिंह,महेश आचार्या और रोहित सिंह मटरू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह, चंद्रेश मेहता हैं। निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं । लेखक अरविंद तिवारी और छायांकन समीर जहांगीर का है।

और पढ़ें…

मां बनने की तैयारी में 39 साल की अंकिता लोखंडे? पति ने किया यह इशारा

540 फ़िल्में कर चुका ये स्टार, एक्टिंग के दम पर बनाई करोड़ों की संपत्ति

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts