Green Cinema Awards 2024 में प्रदीप पांडेय चिंटू का कमाल, फिर चुने गए बेस्ट एक्टर

Published : Feb 28, 2024, 07:40 PM ISTUpdated : Feb 28, 2024, 07:41 PM IST
Green Cinema Awards 2024 Winners List

सार

मुंबई में हाल ही में ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड 2024 का आयोजन हुआ। इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, एक्ट्रेस रिंकू घोष और सिंगर रितेश पांडेय की धूम रही। जानिए किस कलाकार को क्या अवॉर्ड मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू को एक बार फिर से बेस्ट एक्टर का आवार्ड मिला है। वहीं गायक रितेश पांडेय को सर्वश्रेष्ठ गायक चुना गया है। इस बार उन्हें यह अवॉर्ड मुम्बई में आयोजित ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड 2024 के दौरान मिला। चिंटू को यह अवॉर्ड 2023 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म 'इश्क' के लिए मिला है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। फिल्म में चिंटू के किरदार को बेहद पसंद किया गया था, जिसके बाद अब इस फिल्म के लिए चिंटू को ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड 2024 के दौरान बेस्ट एक्टर चुना गया है।

अवॉर्ड प्रोत्साहित और प्रेरित करता है : प्रदीप पांडेय चिंटू

अवॉर्ड मिलने के बाद प्रदीप पांडेय चिंटू ने ख़ुशी का इजहार किया और कहा कि "अवॉर्ड कोई भी हो वो आपके मेहनत को प्रोत्साहित करता है। आपको प्रेरित करता है कि आप और अच्छा करें। मेरे लिए भी यह अवॉर्ड एक एहसास और उम्मीद है लाखों दर्शकों का, जो मेरी मेहनत को पसंद करते हैं और मुझे क्रिटिक्स मुझे सम्मान भी देते हैं। एक अभिनेता के तौर पर अभी कई काम करने हैं, जिसकी यात्रा में ऐसे अवॉर्ड मेरे अंदर ऊर्जा का संचार करते हैं। मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड 2024 का, जिनके ज्यूरी ने हमारी फिल्म को देखा और मुझे बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा है। इस अवॉर्ड के हकदार हमारी पूरी टीम और दर्शक भी हैं, जिनके सहयोग से मैं अपना काम पूरी तन्मयता से कर पाता हूं।"

रिंकू घोष को 'देवरानी जेठानी' के लिए मिला अवॉर्ड

बता दें कि कलाकारों को सम्मान और उनके प्रोत्साहन के लिए मुंबई में भव्य ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें एक बार फिर से कई अवॉर्ड शो में बेस्ट अभिनेता का अवॉर्ड ले चुके सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू को उनकी फिल्म 'इश्क' के लिए पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया, जबकि महिला वर्ग में रिंकू घोष को 'देवरानी जेठानी' के लिए यह अवॉर्ड मिला। वहींइस अवॉर्ड शो में एक से बढ़कर एक पावरपैक परफॉर्मेंस भी देखने को मिले, जहां भोजपुरी सितारों ने अपने डांस मूव से लोगों को जोड़ने पर मजबूर कर दिया।

और पढ़ें…

कौन है यह एक्ट्रेस, जो चार साल में एक बार मनाती है अपना बर्थडे

एक्ट्रेस ने फाड़ डाले ट्रैफिक होम गार्ड के कपड़े, बदसलूकी का वीडियो हुआ वायरल

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री