Gumraah Review : मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है 'गुमराह', आदित्य रॉय कपूर के डबल रोल में उलझी स्टोरी

गुमराह 2019 की तमिल फिल्म थडम का रीमेक है। गुमराह मूवी की शुरुआत एक मर्डर से होती है । ये एक ब्लाइंड मर्डर था, हालांकि जैसे ही इसकी जांच लेडी इंस्पेक्टर मृणाल ठाकुर को सौंपी जाती है। इसमें एक सस्पेक्ट की पहचान की जाती है।

Rupesh Sahu | Published : Apr 7, 2023 1:54 PM IST / Updated: Apr 07 2023, 09:11 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर गुमराह आज 7 अप्रैल को थिएटर में रिलीज़ हुई। गुमराह 2019 की तमिल फिल्म थडम का रीमेक है । थ्रिलर मूवी की कहानी एक मर्डर और दो हमशक्ल सस्पेक्ट के बीच घूमती है। फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है।

थडम का रीमेक है गुमराह

Latest Videos

गुमराह 2019 की तमिल फिल्म थडम का रीमेक है। गुमराह मूवी की शुरुआत एक मर्डर से होती है । ये एक ब्लाइंड मर्डर था, हालांकि जैसे ही इसकी जांच लेडी इंस्पेक्टर मृणाल ठाकुर को सौंपी जाती है। इसमें एक सस्पेक्ट की पहचान की जाती है। ये संदिग्ध अर्जुन नाम का एक सिविल इंजीनियर है। हालांकि पुलिस जांच के दौरान ही अर्जुन के हमशक्ल की एंट्री भी फिल्म में होती है। इसके बाद जांच इस पर टिक जाती है कि आखिर असल अपराधी कौन है।

रोनित रॉय, मृणाल ठाकुर ने निभाया पुलिस ऑफीसर का किरदार

रोनित रॉय ने सीनियर पुलिस अफसर का किरदार अदा किया है, जो हर हाल में अर्जुन को सलाखों के पीछे देखना चाहता है। वहीं केस की जांच कर रही शिवानी माथुर ( मृणाल ठाकुर ) असल अपराधी को पकड़ना चाहती हैं। कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए कुछ और किरदारों को जबरदस्ती ठूंसा गया है। जिससे पता चलता है कि मूवी में एडिटिंग की जरुरत है। फिल्म बहुत स्लो रफ्तार से आगे बढ़ती है। वहीं थ्रिल की भी कमी महसूस होती है।

वर्धन केतकर ने छोड़े लूप होल

वर्धन केतकर ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है, इससे पहले वे 'कपूर एंड सन्स', 'दबंग' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। ये उनके डायरेक्शन की डेब्यू फिल्म है। केतकर ने इस मूवी को 'थडम' की कॉपी बनाया है। यदि किसी ने थडम देखी है तो गुमराह को देखना बेहद बोरियत भरा काम हो सकता है। इस मूवी में एडिटिंग की जरुरत है। यदि आपके पास टाइम है तो इसे एक बार देखा जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें - 

आकांक्षा दुबे का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था समर सिंह ! एक्ट्रेस की मां ने लगाए गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद