
Khesari Lal Yadav-Shilpi Raj Viral Bhojpuri Song: खेसारीलाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार तो है हीं, पॉपुलर सिंगर भी हैं। उनके गाने यूट्यूब पर रिलीज होते हैं और देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। उनका एक ऐसा ही गाना तीन साल पहले आया था, जिसे देखने लोग ऐसे टूटे कि यह कई सौ मिलियन के व्यूज को पार कर गया। हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'ले ले आई कोका कोला' (Le Le Aayi Coca Cola)। यह गाना 6 अप्रैल 2022 को गणनायक फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था और ऑडियंस आज भी इस गाने की दीवानी है।
गर्मी के मौसम में ठंडक की बात करने वाले 'Le Le Aayi Coca Cola' गाने को खेसारीलाल यादव के साथ शिल्पी राज ने आवाज़ दी थी। गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक सरविंद मल्हार ने दिया है। यह फिल्म का गाना नहीं है, बल्कि सिंगल है। खेसारी इस गाने में एक्टिंग और डांस करते भी दिखे थे और उनके साथ नज़र आई थीं खूबसूरत एक्ट्रेस सोना पांडे। गाने में खेसारीलाल यादव और सोना पांडे पति-पत्नी के रोल में दिखे थे। गाने की थीम के मुताबिक़, पत्नी गर्मी से बेहाल हो जाती है और पति से बाज़ार से कोका कोला लाने की डिमांड करती है। गाने में खेसारी और सोना की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
तीन साल पहले रिलीज हुआ गाना Le Le Aayi Coca Cola अक्सर यूट्यूब पर वायरल हो जाता है और आज भी लोग इसे भर-भर कर देखते हैं। यूट्यूब पर इस गाने को तीन साल में 457 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। गाना देखकर आज भी लोग इसकी तारीफ़ करते नहीं थकते हैं। यूट्यूब पर गाने के कमेंट बॉक्स में खेसारी लाल यादव की तारीफ़ करते हुए लिखा है, "बहुत ही शानदार सॉन्ग ही भैया। आप ऐसे ही मेहनत करते रहिए, बहुत आगे जाओगे भैया।" एक यूजर का कमेंट है, "एक खास बात यह है कि इस गाने का मतलब गलत नहीं है। कितना भी सुनो...मन नहीं भरता है खेसारी सर। बेहतरीन गाना।" एक यूजर ने लिखा है, "गाना इतना मस्त है कि इस गाने को मैं रोज़ 5-10 बार सुनता हूं।" गाने का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।