हिट मशीन खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ने यूट्यूब पर आते ही मचाया धमाल, 8 घंटे में मिल गए इतने व्यूज

Published : Feb 27, 2023, 01:06 PM IST
Khesari Lal Yadav Raja Ki Aayegi Baaraat

सार

खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म 'संघर्ष 2' की वजह से चर्चा में हैं। इस बीच उनकी भोजुपरी फिल्म 'राजा की आएगी बारात' यूट्यूब पर रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का जबर्दस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म में सुदीक्षा झा और संजुक्ता राय जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्‍म ‘राजा की आएगी बारात’(Raja Ki Aayegi Baaraat) ने रिकॉर्ड बना दिया हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद यह फिल्म अब यूट्यूब पर भी रिलीज हो चुकी है, जहां महज 8 घंटे में इस फिल्म को एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव की इस फिल्म को 24 घंटे में सारे 3 मिलियन लोगों ने देख लिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्‍म ‘राजा की आएगी बारात’ को एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

दर्शकों को खूब पसंद आ रही फिल्म

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘राजा की आएगी बारात’ के निर्देशक लाल बाबू पंडित है जिनके साथ खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती रही है। हम आपको बता दें कि इस फिल्म वायरल होने के बाद खेसारी लाल यादव ने अपने दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अपने चाहने वालों के प्यार स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हैं।

खेसारी लाल यादव ने कही यह बात

खेसारी लाल यादव ने कहा, “राजा की आएगी बरात एक बेहद खूबसूरत और सामाजिक फिल्म है, जिसे करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भोजपुरी के सभी दर्शकों ने हमारी इस फिल्म को अपने प्यार और आशीर्वाद से बहुत बड़ा बना दिया है । अब जब हमारी फिल्म डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है तो मैं बस यही चाहूंगा कि भोजपुरी को पसंद करने वाले और भोजपुरी में रुचि रखने वाले सभी लोग इस फिल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखें।”

फिल्म में इन्होंने निभाए अहम किरदार

खेसारी लाल ने वादा किया कि आगे भी वह एक से बढ़कर एक क्लास फिल्में लेकर आ रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्‍म ‘राजा की आएगी बारात’के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ सुदीक्षा झा, संजुक्ता राय,अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, पप्पू यादव, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा, वीना पांडेय,मनोज कुमार, संजय पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। गीत –संगीत श्‍याम आजाद का है। सिंगर के तौर पर इस फिल्‍म में सोनू पांडे और नीलकमल सिंह हैं। फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं। म्यूजिक ओम झा का है जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह एवं श्याम देहाती के हैं। (फिल्म देखने के लिए यहां क्लिक करें)

और पढ़ें…

अवॉर्ड शो में रश्मिका मंदाना ने पहनी ऐसी ड्रेस कि भड़क गए लोग, बोले- उर्फी जावेद से क्लास मत लो

मां के निधन के बाद आईं अक्षय कुमार की ये 8 फ़िल्में, एक को छोड़ सब सुपर फ्लॉप रहीं

'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंची 'पठान', बस इतने करोड़ और कमाने की है जरूरत

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, देखें 6 PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री