- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, देखें 6 PHOTOS
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, देखें 6 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पति क्रिकेटर केएल राहुल के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचीं। महाकाल दर्शन और पूजा अर्चना की उनकी इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं…

रविवार सुबह केएल राहुल और अथिया शेट्टी उज्जैन पहुंचे और महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
एक मार्च को इंदौर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाली है और इसके लिए टीम ऑलरेडी वहां पहुंच चुकी है। उज्जैन यहां से महज 55 किमी. दूर है और माना रहा है कि अन्य क्रिकेटर्स भी यहां महाकाल दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
केएल राहुल पिछले कुछ समय से लगातार बुरी फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनके लिए बाबा महाकाल का आशीर्वाद बेहद अहम माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अवंतिकानाथ के आशीर्वाद से केएल राहुल बेहतर फॉर्म में लौट सकते हैं।
खैर, फोकस अगर अथिया शेट्टी और केएल राहुल पर ही रखें तो यह पहला मौका है, जब कपल ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल की पूजा अर्चना की है।
अथिया सुनील शेट्टी की बेटी हैं और शादी से कुछ साल पहले से केएल राहुल को डेट कर रही हैं। कपल ने इसी साल 23 जनवरी को शादी की है, जो कि सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई थी।
अथिया और केएल राहुल का वेडिंग रिसेप्शन अभी तक नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के बाद वे इंडस्ट्री से जुड़े अपने करीबियों के लिए रिसेप्शन होस्ट कर सकते हैं।
और पढ़ें…
अजय देवगन ने बेटे युग के साथ लड़ाया पंजा, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखी इमोशनल पोस्ट
दामाद केएल राहुल से यहां हुई थी सुनील शेट्टी की पहली मुलाक़ात, जानिए किस बात से रह गए थे हैरान
सलमान खान के परिवार ने देखी उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान', ऐसा रहा सबका रिएक्शन
आखिर क्यों फ्लॉप हो रहीं अक्षय कुमार की फ़िल्में? 'Selfiee' स्टार ने खुद बताई असली वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।