- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आखिर क्यों फ्लॉप हो रहीं अक्षय कुमार की फ़िल्में? 'Selfiee' स्टार ने खुद बताई असली वजह
आखिर क्यों फ्लॉप हो रहीं अक्षय कुमार की फ़िल्में? 'Selfiee' स्टार ने खुद बताई असली वजह
- FB
- TW
- Linkdin
एक हालिया बातचीत के दौरान अक्षय ने अपनी फिल्मों की असफलता के पीछे की वजह सबके सामने रखी। अक्षय की मानें तो उनकी फिल्मों की विफलता के लिए वे किसी और को नहीं, बल्कि अपने आपको जिम्मेदार मानते हैं।
अक्षय ने अपने बुरे दौर के बारे में बात करते हुए आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है। एक समय पर मैंने लगातार 16 फ्लॉप फ़िल्में दी थीं।एक समय था, जब मेरी 8 फ़िल्में नहीं चली थीं। अब मेरी तीन-चार फ़िल्में हैं, जो नहीं चलीं।"
बकौल अक्षय, "अगर फ़िल्में नहीं चल रही हैं तो उसके जिम्मेदार आप खुद हैं। दर्शक बदल चुके हैं। आपको बदलने की जरूरत है। आपको खुद को अलग करने की जरूरत है। आपको फिर से शुरुआत करनी होगी, क्योंकि दर्शकों को कुछ और देखना है।"
अक्षय ने आगे कहा, "यह अच्छा अलार्म है। आपकी फिल्म नहीं चल रही है तो गलती आपकी है। जब आपकी फ़िल्में लगातार फ्लॉप हो रही हों तो यह आपके लिए अलार्म है कि अब आपको बदलने की जरूरत है। मैं कोशिश कर रहा हूं, वही कर सकता हूं।"
अक्षय ने आगे कहा कि अगर फ़िल्में नहीं चलती हैं तो इसके लिए दर्शकों को दोष नहीं दिया जाना चाहिए। वे कहते हैं, "मैं दर्शकों को या किसी और को कोई दोष नहीं देता हूं।100 फीसदी मेरा फॉल्ट है। आपकी फिल्म के ना चलने के पीछे दर्शक नहीं हैं, बल्कि आपका सिलेक्शन है। हो सकता है कि आपने फिल्म में सही चीजें नहीं दी हों।"
कोरोना महामारी के बाद अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर 'सूर्यवंशी' के रूप में पहली हिट हिंदी फिल्म दी थी, जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था। लेकिन इसके बाद अक्षय की बड़े पर्दे पर आईं चार फ़िल्में 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतु' फ्लॉप साबित हुईं। उनकी नई फिल्म 'सेल्फी' भी बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन कर रही है और फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो रही है।
और पढ़ें…
SRK नहीं, दीपक तिजोरी करने वाले थे सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर', एक्टर ने बताया कैसे उनके साथ धोखा हुआ
अक्षय कुमार के बाद 'हेरा फेरी 4' में हुई संजय दत्त की एंट्री, कॉमेडी का डबल डोज़ देगा उनका यह किरदार
15 की उम्र में बूढ़े आदमी ने किया रेप, 20 की उम्र में कराना पड़ा था अबॉर्शन, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती