
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिने जगत की पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव का बुखार अब दर्शकों के सर चढ़कर बोलने लगा है। आए दिन इनके गाने सोशल मीडिया में धमाल मचा रहे हैं। आलम ये है कि माही श्रीवास्तव का नाम आज टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गया है। रोजाना इनका कोई न कोई गीत मिलेनियम क्लब शामिल हो ही जाता है। अब इसी कड़ी में माही श्रीवास्तव और सुपर सिंगर शिवानी सिंह का नया भोजपुरी लोकगीत 'भउजी रे फौजी चाही' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे देखकर दर्शकों का दिन बन गया है। गाने में माही श्रीवास्तव शादी करने के मूड में नजर आ रही हैं। वह अपनी भाभी से फौजी पति की डिमांड कर रही हैं। अब वे अपनी बात कैसे मनाती है यह गाने में दर्शाया गया है।
गाने में ननद-भौजाई का प्यार भरा तालमेल
इस गाने में ननद-भौजाई का प्यार भरा तालमेल देखने लायक है। गाने में सिंगर शिवानी सिंह की आवाज का एक अलग ही अंदाज सुनने को मिल रहा है। शिवानी सिंह दिन ब दिन अपनी गायकी में निखार लाती जा रही है, जोकि इस गाने में भी सुनने को मिल रहा है। गाने को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि "गाने में ननद-भौजाई का प्यार भरा तालमेल बहुत ही प्यारे तरीके से दिखाया गया है। इस गाने में माही अपनी लिए एक फौजी पति की डिमांड अपनी भाभी से कर रही है। उनको फौजी पति चाहिए। इसको को इस गाने में दिखाया गया है। गाना बहुत ही शानदार है। इसे देखे और लाखों व्यूज दें।"
माही श्रीवास्तव का कमाल का अभिनय
इस गाने में के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने एक बार फिर अपने कमाल के अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने का पिक्चराइजेशन भी गाने के हिसाब से बहुत ही कमाल का किया गया है। इस गाने की वीडियो में माही श्रीवास्तव अपनी भाभी से कहती है कि...'खाये का ना दाल भात भुजिया कलउजी चाही, समझ दरद हमर असली मरद हमर भउजी रे फौजी चाही...'
शिवानी सिंह ने सुरीली आवाज से सजा गीत
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गीत 'भउजी रे फौजी चाही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने सुरीली आवाज गाया है। इस गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी मोहक अदा से सब पर जादू चला रही है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर दीपक पंडित हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
और पढ़ें…
इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर ट्रोल हुईं अदा शर्मा, दिया करारा जवाब
बैक टू बैक फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर अक्षय कुमार ने कह दी यह बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।