क्या भोजपुरी स्टार ने कर ली खूबसूरत हीरोइन से शादी? वायरल हो रही Wedding Photos

Published : Mar 24, 2024, 11:12 PM IST
Badki Mai Bhojpuri Movie

सार

'बडकी माई' भोजपुरी सिनेमा की अपकमिंग फिल्म है, जो पूरी तरह फैमिली एंटरटेनर होगी। इस फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। सेट से विमल पांडे और रक्षा गुप्ता की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वे शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री रक्षा गुप्ता और अभिनेता विमल पांडेय के विवाह की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रक्षा गुप्ता अभिनेता विमल पांडेय के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं। इस वायरल तस्वीर पर उनके फैंस ने बधाई तक दे दी, लेकिन हम आपको बता दें कि वायरल तस्वीर उनकी आगामी फिल्म बड़की माई के सेट का है, जिसकी प्रस्तुति जी बायोस्कोप कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से चल रही है और उसी क्रम में एक सिक्वेंस रक्षा गुप्ता और विमल पाण्डेय के बीच की है।

बेजोड़ फिल्म है बड़की माई

फिल्म को लेकर विमल पांडेय ने कहा कि "बड़की माई बेजोड़ फिल्म है। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए बेहद खास है। फिल्म की कहानी ने मुझे अपनी और आकर्षित किया और अब मैं कहानी के अनुसार अपने किरदार को हंड्रेड परसेंट जीने की कोशिश कर रहा हूं। फिल्म की पूरी कास्ट मेहनती है और सभी अपना सब प्रतिशत दे रहे हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म जब रिलीज होगी तो दर्शकों को खूब पसंद आएगी।"

वहीं रक्षा गुप्ता ने वायरल फोटो को लेकर कहा कि "लोगों को हमारी केमिस्ट्री पसंद आ रही है। उम्मीद है हमारी फिल्मी पसंद आएगी दर्शकों की मनोरंजन पर हमारी फिल्म पूरी तरह से खराब करने वाली है। इसलिए मैं आग्रह करूंगी भोजपुरी के तमाम दर्शकों से किया अपने परिवार के साथ हमारी फिल्म को देखें और उसे खूब प्यार हो रहा आशीर्वाद दें।"

बड़की माई की स्टार कास्ट और क्रू मेम्बर्स

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म "बड़की माई" जय यादव के साथ बंगाली ब्यूटी मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता मुख्य किरदार में हैं। फिल्म के निर्माता दीपक शाह हैं, जबकि इसके निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। इसमें माया यादव, राजेश तोमर और नीलम पांडे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है और म्यूजिक साजन मिश्रा का है जबकि कोरियोग्राफर प्रवीण सेलार है और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

और पढ़ें….

कौन है ये हीरोइन, जिसने 51 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म!

'थलापति 69' के लिए विजय की फीस इतनी कि बन जाएगी 'बाहुबली 2' जैसी फिल्म

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री