मोनालिसा ने बेडरूम में दिए सेंशुअल पोज, तस्वीरें देखकर लोग बोले- आग लगा रखी है

Published : Mar 12, 2023, 04:07 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अंतरा विश्वास यानी मोनालिसा (Monalisa) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे बेडरूम में पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों की वजह से इंटरनेट यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं।

PREV
15

तस्वीरों में मोनालिसा बेड पर बैठकर सेंशुअल पोज दे रही हैं। सिल्वर कलर के हॉल्टर नैक टॉप में मोनालिसा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने टॉप के साथ व्हाइट शॉर्ट पहना हुआ है। 

25

मोनालिसा ने फोटोज शेयर करते हुए इनके कैप्शन में लिखा है, “लोग मुझसे जो उम्मीद नहीं करते हैं, मुझे वह बनना पसंद है।”

35

मोनालिसा की तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजरने लिखा है, "खाया करो भाई, सूख गई हो।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "आग लगा रखी है दीदी ने इंस्टाग्राम पर।" 

45

एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "आइस आर टर्निंग इंटू वाटर, मोना मैम इस गेटिंग हॉटर।" एक अन्य यूजर ने पूछा है, "होटल रूम है क्या जी।"

55

मोनालिसा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपने अपकमिंग शो 'बेकाबू' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह शो 18 मार्च को ऑनएयर किया जाएगा। शो में मोनालिसा के साथ शालीन भनोट दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस शो में मोनालिसा का किरदार ग्रे शेड वाला होगा।

और पढ़ें…

फिल्मों के लिए एक्टर्स से ज्यादा फीस ले चुकीं ये 6 एक्ट्रेस, एक का मेहनताना तो 8 गुने से भी ज्यादा था

ऐसा क्या हुआ कि पति निक जोनस के सामने रो पड़ीं प्रियंका चोपड़ा! खुद बताई पूरी आपबीती

सतीश कौशिक का आखिरी डांस: मौत से कुछ घंटे पहले लगा रहे थे ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल

कपिल शर्मा के शो पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! कॉमेडियन ने दिया ऑफर तो मिला यह जवाब

Recommended Stories