इस मजबूरी के कारण मोनालिसा ने किया B ग्रेड फिल्मों में काम, भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर किया बड़ा खुलासा

Published : Mar 21, 2023, 11:59 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मोनालिसा जल्दी ही टीवी पर वापसी कर रही है। वह शालिन भनोट और ईशा सिंह के साथ सीरियल बेकाबू में दिखाई देंगी। इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर को लेकर कई बड़े राज खोले। 

PREV
16

शालीन भनोट और ईशा सिंह के साथ सीरियल बेकाबू के साथ मोनालिसा छोटे पर्दे पर वापसी कर बेहद खुश हैं। उन्होंने हाल ही में ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि एकता कपूर के साथ इस सीरियल को लेकर वह काफी उत्साहित है।

26

मोनालिसा ने इस मौके पर इंडस्ट्री में अपनी जर्नी और उनके संघर्षों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह आज जो कुछ भी हैं उसका श्रेय भोजपुरी इंडस्ट्री को जाता है।

36

मोनालिसा में इंडस्ट्री में अपने उतार-चढ़ाव से भरे सफर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- मैं कोलकाता से ताल्लुक रखती हूं और मुझे मुंबई या फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ भी नहीं पता था। शुरुआत में, मैंने काम पाने के लिए बंगाली इंडस्ट्री में बहुत संघर्ष किया।

46

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा-बंगाली फिल्मों में काम नहीं मिला और इसलिए मैं मुंबई आ गई और छोटे बजट की हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन एक एक्ट्रेस के रूप में पहचान नहीं मिल पाई। एक एक्ट्रेस के रूप में मुझे वह नहीं मिला जो मैं चाहती थी, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री ने मुझे सब कुछ दिया।

56

मोनालिसा ने आगे कहा- भोजपुरी में मेरी पहली हिट फिल्म से मुझे पहचान मिली। मैंने वहां एक के बाद एक हिट फिल्में दीं। मैंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म 2007 में की और 2016 तक मैंने फिल्में कीं। मुझे वहां अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिला और दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मेरे लिए भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे ज्यादा मायने रखती हैं।

66

मोनालिसा ने सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस शो की वजह से मुझे देशभर में पहचान मिली। इसी शो की वजह से मुझे टीवी सीरियल नजर ऑफर हुआ था। मैं अपने ग्राफ और जर्नी से बहुत खुश हूं। अभी भी मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखना और करना है।

ये भी पढ़ें...

सबकुछ हो गया था फिक्स फिर कहां बिगड़ा गणित और बच्चन फैमिली की बहू नहीं बन पाई रानी मुखर्जी

FLOP प्रभास की 500 Cr की आदिपुरुष का अपडेट नहीं मिलने से बौखलाए लोग, मेकर्स से कर डाली ऐसी डिमांड

XXX Star आभा पॉल की SEXY अदाओं से क्या बोर हुए लोग, कुछ ने बुड्ढी का दिया टैग, एक बोल- सन्यास ले लो

Recommended Stories