'लॉलीपॉप लागैलू' के बाद पवन सिंह लाए नया 'लॉलीपॉप' सॉन्ग, रिलीज होते ही हो गया वायरल

यशी फिल्म्स से रिलीज गाना 'सुन मेरी लॉलीपॉप' के संगीतकार रजनीश मिश्रा है और गीतकार छोटू यादव है। इस गाने को पावर स्टार पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गया है।

 

Gagan Gurjar | Published : Dec 5, 2023 3:26 PM IST / Updated: Dec 05 2023, 08:57 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी का चार्टबस्टर गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' से तहलका मचाने के बाद पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से लॉलीपॉप लेकर आ गए हैं, जो रिलीज के साथ ही धमाल मचाने को तैयार है। पवन सिंह के इस गाने का टाइटल है 'सुन मेरी लॉलीपॉप', जो रिलीज हुआ और पलक झपकते लाखों के व्यूज को भी पार कर लिया है। गाना 'सुन मेरी लॉलीपॉप' को पवन सिंह ने खूबसूरत आवाजों से अपनी पहचान बनाने वाली शिवानी सिंह के साथ मिलकर गया है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। गाने में एक बार फिर से पवन सिंह का जादू चल रहा है। भोजपुरी के जानकारों का मानना है कि इस बार भी लॉलीपॉप का जलवा चलेगा और पवन सिंह का यह गाना सुपर डुपर हिट होने वाला है क्योंकि गाने को रिलीज के साथ ही शानदार ओपनिंग मिल चुकी है।

'सुन मेरी लॉलीपॉप' में गाने के साथ रैप भी छाया

गाना 'सुन मेरी लॉलीपॉप' अभय सिन्हा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल यशी फिल्म्स से रिलीज की गई है। यशी फिल्म्स हमेशा अपने कंटेंट को लेकर ऑडियंस के बीच लोकप्रिय रही है और अब इस गाने के जरिए एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि बेहतरीन क्वालिटी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करना उनके प्रमुख उद्देश्य है। बात अगर करें गाना 'सुन मेरी लॉलीपॉप' की, तो इसमें पवन सिंह का तो जादू चल ही रहा है साथ ही भोजपुरी के मशहूर संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा की भी एंट्री रैपर के रूप में हुई है। रजनीश मिश्रा ने इस गाने में रैप किया है, जो गाने की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। इसके अलावा इस गाने में पवन सिंह का ठुमका दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देने वाला है।

बेहद अलग और नया गाना है 'सुन मेरी लॉलीपॉप'

पवन सिंह ने कहा कि "यह गाना बेहद अलग और नया है। मैं चाहूंगा कि जिस तरह से मेरे पिछले गाने लॉलीपॉप लागेलू को आप सबों ने खूब प्यार और आशीर्वाद दिया इस तरह मेरे इस नए गाने सुन मेरी लॉलीपॉप को भी आपका खूब समर्थन मिले, यही मेरी कामना है।" पवन सिंह ने कहा कि "गाना 'सुन मेरी लॉलीपॉप' को नए अंदाज में बनाया गया है जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली है और इसका भी एक ग्लोबल इंपैक्ट नजर आएगा हमने यह कोशिश की है। पवन सिंह ने शिवानी सिंह की भी तारीफ की और कहा कि भोजपुरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और नई प्रतिभाओं के साथ करने का अनुभव बेहद खास हो जाता है। अपने रजनीश मिश्रा के बारे में कहा कि वह इंडस्ट्री के लीजेंडरी संगीतकार हैं। उनके साथ यह गाना कर बेहद मजा आया उम्मीद करता हूं कि हमारी केमिस्ट्री सबों को भाएगी।"

और पढ़ें…

चेन्नई बाढ़ में फंसे आमिर खान और विष्णु विशाल, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला

शाहरुख़ खान की 6 सबसे महंगी कारें, कोई 8.5 CR तो कोई 12 करोड़ की

Read more Articles on
Share this article
click me!