चेन्नई में चक्रवात मिचौंग की वजह से मूसलाधार बारिश के चलते वहां बाढ़ के हालात बने हुए हैं। तमिल एक्टर विष्णु विशाल के साथ वहां सुपरस्टार आमिर खान भी फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मिचौंग तूफ़ान ने चेन्नई में कहर बरपाया हुआ है। इसकी वजह से शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे यहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरा शहर ठप पड़ा हुआ है। इस बीच तमिल फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर विष्णु विशाल ने एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वे शहर के करापक्कम इलाके में फंस गए थे। फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला है। खास बात यह है कि विष्णु विशाल ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी दिखाई दे रहे हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे भी इस बाढ़ में फंस गए थे।

विष्णु विशाल ने शेयर की तस्वीरें

विष्णु विशाल ने ट्विटर (अब X) पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट का शुक्रिया, जिन्होंने हमारे जैसे फंसे लोगों की मदद की। करापक्कम इमें राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है। तीन बोटों को यहां काम करते देखा गया। मुश्किल की इस घड़ी में तमिलनाडु सरकार का बेहतरीन काम। उन सभी प्रशासनिक लोगों का शुक्रिया, जो लगातार काम कर रहे हैं।"

Scroll to load tweet…

तस्वीर में आमिर खान को देख चौंके लोग

विष्णु विशाल द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनके और उनकी पत्नी ज्वाला गुट्टा के साथ आमिर खान को देखकर लोग हैरान हैं। एक इंटरनेट यूजर ने तस्वीर देखने के बाद कमेंट बॉक्स में लिखा है, "क्या पिक्चर में ये आमिर खान हैं?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आमिर खान चेन्नई में क्या कर रहे हैं?" एक यूजर ने लिखा है, "चेन्नई में आमिर खान?" पोस्ट देखने के बाद तमिलनाडु सरकार में मंत्री टीआरबी राजा ने उनका शुक्रिया अदा किया है और उन्हें उनके बगल में बैठे आमिर खान को धन्यवाद देने के लिए भी कहा है। उन्होंने लिखा कि धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतज़ार करने के लिए आमिर खान को सलाम है।

Scroll to load tweet…

विष्णु विशाल ने इससे पहले मांगी थी मदद

विष्णु विशाल ने रेस्क्यू किए जाने से कुछ घंटे पहले तमिलनाडु सरकार से मदद मांगी थी। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा था, "पानी मेरे हर में घुसने लगा है और करापक्कम में इसका स्तर बुरी तरह बढ़ रहा है। मैंने मदद के लिए कॉल किया है। ना बिजली है, ना वाईफाई, ना फोन सिग्नल, कुछ भी नहीं है। सिर्फ टैरेस के पर्टिकुलर पॉइंट पर सिग्नल आ रहा है। उम्मीद करता हूं कि मुझे और यहां फंसे कई लोगों को मदद मिलेगी। मैं चेन्नई के सभी लोगों की परेशानी महसूस कर सकता हूं।"

Scroll to load tweet…

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान की 6 सबसे महंगी कारें, कोई 8.5 CR तो कोई 12 करोड़ की

इन 10 फिल्मों ने सबसे तेजी से कमाए 400 करोड़, Animal भी लिस्ट में शामिल