भोजपुरी एक्ट्रेस कल्याणी सिंह की तस्वीरों ने बढ़ाया टेम्पेरचर, फैंस ने कहा- दीवानों को क्या मार डालेगी

Published : May 13, 2023, 01:44 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । कल्याणी सिंह ( Kalyani Singh ) भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में अपने बेहतरीन डांस परफॉरमेंस के लिए अलग पहचान बना चुकी हैं । एक्ट्रेस कभी भी अपने परफेक्ट कर्व्स फ्लान्ट करने से नहीं हिचकिचाती हैं। 

PREV
18

कल्याणी सिंह ( Kalyani Singh ) अपने स्टाइलिश आउटफिट से फैंस को चकित कर देती है।

28

कल्याणी सिंह ने हाल ही में खुद की एक jaw-dropping तस्वीर शेयर की है। ये पिक शायद किसी गाने की शूटिंग की है।

38

कल्याणी सिंह ने पूल में बिकिनी में पोज देते ही टेम्परेचर बढ़ा दिया है । इस पर फैंस ने उन्हें हॉटी बताया है।

48

कल्याणी सिंह ने स्टाइलिश शेड्स और डार्क पिंक शेड की लिपस्टिक के साथ अपना शानदार गेटअप पूरा किया है।

58

कल्याणी सिंह उर्फ श्रेया राजपूत अक्सर अपनी हॉट पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर करके फैंस को सरप्राइज़ कर देती हैं।

68

कुछ महीने पहले, जब अक्षरा सिंह का एक प्रायवेट वीडियो लीक हुआ था तो कल्याणी सिंह ने एक्ट्रेस का फुल सपोर्ट किया था ।

78

कल्याणी ने उस वक्त कहा था कि, "वक्त जब वार करता हूं तो हर साइड से अटैक करता है.... अक्षरा सिंह आयरन लेडी हैं, वे ऐसी बातों की परवाह नहीं करती हैं ।

88

कल्याणी सिंह के रिएक्शन से पहले  वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए अक्षरा ने कहा था, "जिसने भी ऐसा काम किया है, मुझे इन सब बातों की परवाह नहीं है। मैंने अभी तक एमएमएस वीडियो नहीं देखा है। आप जानना चाहते हैं कि क्या मैं इस वायरल वीडियो में हूं? मैं नहीं हूं इस तरह की छोटी-छोटी हरकतों पर रोना और यह मुझे परेशान नहीं करता है।"

Recommended Stories