बॉलीवुड से भोजपुरी स्टार बने एक्टर का रौद्र लुक वायरल, इस फिल्म में दिखेगा यह गुस्सैल अवतार

Published : Feb 16, 2024, 10:15 PM IST
Rahul Sharma Bhojpuri Star

सार

राहुल शर्मा का यह लुक भोजपुरी के दर्शकों पर कितना असर छोड़ पाती है यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना जरूर है कि राहुल शर्मा के रूप में भोजपुरी सिनेमा को विशुद्ध रूप से एक नया उभरता सितारा मिला है यह क्रिटिक्स का मानना है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता राहुल शर्मा की नई फिल्म 'मांग भरो सजना' का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल है, जिसमें राहुल शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला है।इससे पहले खूबसूरत अभिनेत्री मेघाश्री की वजह से भी वे चर्चा में आए थे, जो इस फिल्म में राहुल शर्मा की फीमेल लीड हैं। फिल्म में राहुल शर्मा की भूमिका के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह माना जा रहा है कि इस फिल्म में वे एक्शन शेड में नजर आएंगे। फिल्म के प्रीव्यू से यह साफ जाहिर होता है कि 'मांग भरो सजना' पूरी तरह से एक्शन फिल्म है जिसमें राहुल शर्मा खतरनाक एक्शन करते नजर आएंगे।

बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही 'मांग भरो सजना'

फिल्म 'मांग भरो सजना' का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर से हो रहा है। यह फिल्म अपने आप में दर्शकों के लिए एक रोमांच लेकर आ रही है। इसी बीच एक्शन से भरा उनका यह वीडियो दर्शकों में फिल्म के प्रति कई तरह की उत्सुकता को जन्म दे रही है। वहीं, फिल्म को लेकर राहुल शर्मा पहले ही बता चुके हैं कि यह उनके लिए कितना इंपॉर्टेंट है।

'मांग भरो सजना' में एक्शन, रोमांस और एंटरटेनमेंट

राहुल शर्मा ने कहा है कि "फिल्म जब बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी, तब दर्शक फिल्म के मुरीद हो जाएंगे। फिल्म में एक्शन है। रोमांस है। और बहुत सारा इंटरटेनमेंट है तो मुझे लगता है कि यह फिल्म भी मेरी पिछली फिल्म की तरह दर्शकों को पसंद आने वाली है। फिल्म में मैंने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं और दर्शकों के बीच जो प्यार मुझे पहले फिल्म के बाद मिला वह आगे भी जारी रहे, यही मैं कामना करता हूं।"

वायरल वीडियो में ऐसा है राहुल शर्मा का लुक

वायरल वीडियो में राहुल शर्मा लंबे-लंबे बालों के बीच घायल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के फर्स्ट शॉट में उनके हाथ में एक बोतल बम है तो वीडियो के दूसरे शॉर्ट में वह डंडे से विलेन की जमकर धुनाई करते नजर आ रहे हैं।

'मांग भरो सजना' की कास्ट और क्रू मेंबर्स

विदित हो कि फिल्म 'मांग भरो सजना' के निर्माता प्रदीप के शर्मा और सह निर्माता अनीता शर्मा हैं। फिल्म के शूटिंग लखनऊ में की गई है। फिल्म के लेखक – निर्देशक राकेश त्रिपाठी हैं। फिल्म में राहुल शर्मा और मेघा श्री के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। बाबा मोशन पिक्चर कृत फिल्म 'मांग भरो सजना' में देव सिंह, विनीत विशाल, रोहित सिंह मटरु, वीणा पांडे,मोना राय और के के गोस्वामी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा है। जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गौरव पटेल और म्यूजिक ओम झा का साजन मिश्रा के साथ होगा। वही फिल्म के डीओपी महेश वेंकट है। फाइट मास्टर दिलीप यादव और डांस मास्टर रिक्की गुप्ता है।

और पढ़ें…

अक्षय का खेल बिगाड़ेंगे Jr NTR, 300 CR की देवरा की अब इस दिन होगी रिलीज

16 फिल्में फ्लॉप, सिर्फ 3 हिट, बीते 5 साल ऐसा रहा रकुल प्रीत का हाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?