सर्दी में गर्मी बढ़ा रहीं रानी की अदाएं, रितेश पांडेय का गाना रिलीज होते ही वायरल

Published : Jan 29, 2024, 10:22 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय और सुरों की मल्लिका शिल्पी राज का नया धमाका उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। हम बात कर रहे हैं उनके नए गाने 'गोदनवा आरा में गोदईह हो' की, जो रविवार को रिलीज के साथ वायरल हो गया।

PREV
16

'गोदनवा आरा में गोदईह हो' ऋद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अब यह तेजी से वायरल होना भी शुरू हो गया है।

26

इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रानी अपनी मादक अदाओं से भोजपुरी के दर्शकों में ठंड के मौसम में गर्मी पैदा करती नजर आईं हैं, तो रितेश पांडेय ने भी उनके साथ मिलकर खूब धमाल मचाया है। यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल और मनोरंजक है।

36

गाना 'गोदनवा आरा में गोदईह हो' को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि "भोजपुरी संगीत जगत में यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। गाने में मस्ती है रोमांस है और डांस भी है।"

46

बकौल रितेश पांडेय, "यह गाना पूरी तरह से म्यूजिकल हिट के सभी कंपोनेंट से बना है। इसलिए हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों को खूब पसंद आएगा और आ भी रहा है।"

56

रितेश पांडेय ने कहा कि मैं उम्मीद करूंगा कि यह गाना चार्ट बस्टर हो। उन्होंने कहा कि हम आगे भी एक से बढ़कर एक गाने लेकर आते रहेंगे।

66

बता दें कि अलबम गोदनवा आरा में गोदईह हो को रितेश पांडेय और शिल्पी राज ने अपनी सुमधुर आवाज में इस गाने को गाया है। गीतकार अभिषेक भोजपुरिया हैं। संगीतकार संगम सिंह हैं। वीडियो पवन पाल हैं। डिजिटल रिशु पांडेय हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं ।

और पढ़ें…

फ़रवरी में आ रहीं साउथ की 11 फ़िल्में, 5 तो एक ही तारीख पर होंगी रिलीज

कौन है यह एक्ट्रेस, जो 9 की उम्र में हुई अंकल की गंदी हरकत की शिकार?

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories