'संघर्ष 2' के निर्माता रतनाकर कुमार ने एशियानेट न्यूज़ हिंदी से बातचीत में बताया कि उनकी फिल्म बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की टक्कर की फिल्म है। उन्होंने यह खुलासा भी किया कि बिहार के जो एक्टर बॉलीवुड में हैं, उनका सपोर्ट भोजपुरी को नहीं मिलता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा की आने वाली फिल्म 'संघर्ष 2' (Sangharsh 2) इसकी भव्यता को लेकर सुर्ख़ियों में बनी है। खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) स्टार इस फिल्म को पराग पाटिल (Parag Patil) ने निर्देशित किया है, जबकि इसके निर्माता रतनाकर कुमार (Ratnakar Kumar) है। एशियानेट न्यूज़ हिंदी से खास बातचीत में रतनाकर कुमार ने बताया कि 'संघर्ष 2' सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म है, जिसे कुछ इस तरह से फिल्माया गया है कि दर्शक इसे साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के पैरलल देख सकें। जब उनसे पूछा गया कि क्या इसे भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म माना जा सकता है तो उन्होंने कहा, "महंगी नहीं कह सकते। हो सकता है कि हमसे भी महंगी फिल्म बनाए कोई। लेकिन यह सोच जरूर महंगी है कि हमें साउथ की तरह एक पैरलल सिनेमा बनाना था। साउथ सिनेमा का पांच साल पहले का मार्केट अलग था, अब का अलग है। वहां की फ़िल्में अब बॉलीवुड में रिलीज होने लगी हैं। हमने भी यही सोचा है कि एक ऐसी फिल्म बन सके, जिसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाया जा सके और लोग इसे देख सकें।" इस बातचीत के दौरान रतनाकर कुमार ने यह खुलासा भी किया कि आखिर क्यों बॉलीवुड स्टार्स भोजपुरी सिनेमा में काम नहीं करना चाहते हैं। वीडियो में देखें पूरा इंटरव्यू...
और पढ़ें…
KISS सीन पड़ गया था शिल्पा शेट्टी की बहन को भारी, सबसे करीबी इस शख्स ने एक महीने तक नहीं की थी बात
शिवसेना विधायक के बेटे ने कैसे की बदसलूकी? पुलिस शिकायत दर्ज कराकर सोनू निगम ने सुनाई आपबीती
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली 'कांतारा' के दूसरे पार्ट में हो सकती है रजनीकांत की एंट्री, जानिए अपडेट