भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी 'सौतन', बॉक्स ऑफिस पर बनाएगी रिकॉर्ड

Published : Oct 04, 2023, 07:23 PM IST
Vikrant Singh Rajput Movie Sautan

सार

भोजपुरी सिनेमा की अपकमिंग फिल्म 'सौतन' की शूटिंग भव्यता के साथ चल रही है। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत, संचिता बनर्जी और ऋतु सिंह की अहम भूमिका होगी। विक्रांत सिंह राजपूत ने इसे भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके मशहूर निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय झा की अति महत्वपूर्ण फिल्म 'सौतन' का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। इस फिल्म में भोजपुरी के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत, संचिता बनर्जी और ऋतु सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है, जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। फिल्म का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस फिल्म के लिए कई दिग्गज स्टार को अप्रोच किया गया, लेकिन विक्रांत सिंह राजपूत उन सब पर भारी पड़े और वे इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

बेहद दमदार है 'सौतन' की कहानी : विक्रांत सिंह राजपूत

विक्रांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'सौतन' को लेकर कहा कि "मुझे लगता है यह भोजपुरी की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। फिल्म की कहानी बेहद दमदार है। ऐसी फिल्मों की तलाश मुझे हमेशा से रही है। इस फिल्म का पैमाना भोजपुरी की प्रतिनिधि सिनेमाओं वाला है। अभी इसके हर हिस्से को बारीकी से शूट किया जा रहा है, जिस वजह से फिल्म में समय लग रहा है। लेकिन इतना तो तय है कि यह फिल्म जब बड़े पर्दे पर आएगी, तो रिकार्ड बनाने का काम करेगी।" उन्होंने कहा कि "सौतन में मेरी भूमिका बेहद खास है। फिल्म में दो दिग्गज अभिनेत्रियों के बीच मेरा किरदार दर्शकों को खूब लुभाएगी। मैंने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की है और हमारी टीम को इससे काफी उम्मीदें भी हैं।"

प्रदीप सिंह के साथ काम करना अच्छा अनुभव: विक्रांत

विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि "सौतन की कहानी से लेकर गीत –संगीत और संवाद, बेहद मनोरंजक होने वाले हैं। प्रदीप सिंह की पहचान कमाल की फिल्में बनाने की रही है। उनके साथ काम करना मेरे लिए बेहद अच्छा अनुभव है। वहीं अजय झा के निर्देशन में काम करने में खूब मजा भी आ रहा है। फिल्म में मेरे साथ संचिता बनर्जी, ऋतु सिंह, देव सिंह और श्वेता वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होगी, इसलिए इसका निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहा है।"

और पढ़ें…

ऐश्वर्या राय का वह गुमनाम हीरो, जिसे कंगाली में टॉयलेट तक साफ़ करने पड़े

PREV

Recommended Stories

Akshara Singh ने ब्लैक सनग्लासेस में दिखाया स्वैग, फैंस बोले अल्टीमेट
किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS