शादी एक रात की : यश कुमार ने शुरू की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग, दिल जीतेगी शानदार कहानी

Published : Mar 05, 2024, 06:59 PM IST
Shadi Ek Raat Ki Bhojpuri Movie

सार

फिल्म में यश कुमार हैं, जो अपने यूनिक अभिनय और सब्जेक्ट वाली फ़िल्में के लिए प्रसिद्ध हैं। वे इस फिल्म में भी एक अलग और नायाब अंदाज में नज़र आयेंगे। फिल्म की कहानी से लेकर संवाद तक सभी दर्शकों को पसंद आने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. निर्माता निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'शादी एक रात की' (Bhjpuri Movie Shadi Ek Raat Ki) की  शूटिंग शुरू हो गयी है। इस फिल्म में सुपर स्टार यश कुमार (Superstar yash Kumar) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी बेहद अनोखी है। इसकी शूटिंग बड़े जोर शोर से चल रही है और फिल्म का निर्माण भी बिग स्केल पर किया जा रहा है। फिल्म को लेकर रुस्तम अली चिस्ती ने बताया कि यह फिल्म नाम के अनुसार ही बेहतरीन प्लाट पर बन रही है। उम्मीद है दर्शकों को हमारी फिल्म पसंद आएगी। 

'शादी एक रात की' ऐसी कहानी वाली फिल्म, जिसे लोग बार-बार देखना चाहेंगे'

फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा कि फिल्म “शादी एक रात की” उन अच्छी कहानी वाली फिल्मों में होगी, जिसे लोग बार बार देखना चाहेंगे। इस फिल्म में मेरी भूमिका अलग है। इसके लिए मैं उत्साहित हूँ और खूब मेहनत भी कर रहा हूँ। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट पर हम एक बड़े फिल्म की कहानी को टाइम लाइन पर उतार रहे हैं।" उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में जो कंटेंट प्रधान फिल्मों की बाढ़ आई है। उसमें हर रोज एक नयी चुनौती होती है अच्छी फिल्मों के साथ जुड़ना और उसमें काम करना। यश कुमार ने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दर्शकों की पसंद बदली है और हम उस हिसाब से अपनी फिल्मों का निर्माण कर हैं। जिसे सराहा भी जा रहा है।

'शादी एक रात की' की स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल?

गौरतलब है कि फिल्म ‘शादी एक रात की’ यश कुमार के साथ रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, पूजा सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, अनिता रावत, राधे कुमार, हीरा यादव, संजीव सोलंकी, राजेश तोमड मुख्य भूमिका में हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक और निर्माता रुस्तम अली चिस्ती हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा और डीओपी प्रसाद पांडेय का है।

और पढ़ें…

Women's Day 2024: बॉलीवुड की वो 10 महिला प्रधान फ़िल्में, जिनकी कमाई ने हिला दिया बॉक्स ऑफिस

कितने रुपए में अंबानी की पार्टी में नाचे SRK, सलमान, आमिर? खुल गया राज

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री