National Tourism Day: 5 फिल्मों में दिखी भारत के हिल स्टेशन की खूबसूरती, जन्नत सा दिखा नजारा

Published : Jan 25, 2026, 08:40 AM IST

बॉलीवुड ने भारत के प्रमुख टूरिज्म डेस्टीनेशन को फिल्मों के ज़रिए नई पहचान दी है। कश्मीर, मनाली, नैनीताल, दार्जिलिंग और शिमला जैसी लोकेशन को जिस खूबसूरती से दिखाया गया, इससे ये हिल स्टेशन टूरिज्म मैप पर और भी खास बन गईं। 

PREV
16
फिल्मों में दिखी खूबसूरत लोकेशन

बॉलीवुड फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत इसका बड़ा कैनवास होता है। इसमें गानों और उस खूबसूरत लोकेशन पर पिक्चराइज करना एक ट्रेडीशन बन गया है। यही वजह है ति लोग गाना बार-बार देखना पसंद करते हैं। वहीं कुछ फिल्में तो खूबसूरत लोकेशन में शूट होने की वजह से हिट हो गई।

26
कश्मीर की कली – कश्मीर

शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर स्टारर यह फिल्म कश्मीर की खूबसूत वादियों का पोस्टकार्ड इमेज है। इसमें डल झील, बर्फीले पहाड़ और हरे-भरे मैदान दर्शकों को खूब पसंद आए। तमाम सीन फिल्म की पहचान बन गए। इस मूवी ने कश्मीर को भारत का सबसे रोमांटिक हिल स्टेशन की तरह पेश किया।

36
हसीना मान जाएगी (1999) – मनाली

गोविंदा और करिश्मा कपूर की कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मनाली में की गई। बर्फ से लदे पहाड़ और घुमावदार सड़कों पर हीरो-हीरोइन के ठुमके इसकी कहानी को क्रिस्पी टच देते हैं। इस फिल्म ने मनाली को फैमिली और कपल्स के बीच पॉप्युलर बनाया।

46
बर्फी! (2012) – दार्जिलिंग

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म में दार्जिलिंग की नेचुरल ब्यूटी दिखाई गई है। टॉय ट्रेन, चाय के बागान और पहाड़ी इलाके को खूबसूरती से पेश किया गया है। फिल्म ने दार्जिलिंग को साइलेंट रोमांस और आर्ट सिनेमा से जोड़ दिया।

56
राजा हिंदुस्तानी (1996) – नैनीताल

आमिर खान और करिश्मा कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म में रानीखेत हिल स्टेशन की खूबसूरती दिखाई गई...जानकारी के मुताबिक फिल्म नैनीताल में शूट की गई थी। इसमें नैनी झील और आसपास की पहाड़ियां फिल्म के इमोशनल सीन्स की डेफ्थ बढ़ा देती हैं। इस फिल्म के बाद नैनीताल हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में उभरने का दावा किया जाता रहा है।

66
हाईवे (2014) – शिमला और हिमाचल

आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की इस मूवी में हिमाचल के हिल स्टेशनों को दिखाया गया है। इसमें शिमला और आसपास की वादियों की लोकेशन को जन्नत जैसा सीन क्रिएट करता है। फिल्म ने पहाड़ों की खूबसूरती को शोऑफ किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories