सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का टीजर और गाना भी रिलीज हो चुका है और अब फैन्स इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आपको 1997 में आई फिल्म बॉर्डर में नजर आई कंजी आंखों वाली हीरोइन के बारे में बता रहे हैं।
डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी। इस मल्टी स्टारर फिल्म में एक कंजी आंखों वाली हीरोइन नजर आई थी। बता दें कि इस हीरोइन का नाम शर्बानी मुखर्जी है, जो अब गुमनाम है।
26
शर्बानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म बॉर्डर
आपको बता दें कि शर्बानी मुखर्जी ने डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर से डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी जोड़ी सुनील शेट्टी के साथ बनी थी। फिल्म रिलीज के वक्त शर्बानी के खूब चर्चे हुए थे, लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।
शर्बानी मुखर्जी की पहली फिल्म बॉर्डर सुपरहिट रही। इस मूवी के बाद उन्हें दनादन फिल्मों के ऑफर मिले। उन्होंने बॉलीवुड के साथ साउथ और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, वे अपने दम पर कोई फिल्म हिट नहीं करा पाई।
46
शर्बानी मुखर्जी की फिल्में
शर्बानी मुखर्जी ने बॉर्डर के अलावा मिट्टी, अंश द डेडली पार्ट, कैसी कहूं के प्यार है, आंच, धरती कहे पुकार के, मोहनदास, 332 मुंबई टू इंडिया, राकिलिपट्टू, सूफी परंजा कथा, अथ्म कढ़ा सहित अन्य फिल्मों में काम किया। वे आखिरी 2010 में नजर आई थी।
56
शर्बानी मुखर्जी की पर्सनल लाइफ
शर्बानी मुखर्जी, रोनो मुखर्जी की बेटी है और वे मुखर्जी-समर्थ परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके चाचा देब मुखर्जी, जॉय मुखर्जी और शोमू मुखर्जी थे। उनके भाई सम्राट मुखर्जी भी बॉलीवुड और बंगाली एक्टर हैं।
66
काजोल-रानी की कजिन हैं शर्बानी मुखर्जी
आपको बता दें कि शर्बानी मुखर्जी, काजोल, रानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी, अयान मुखर्जी की कजिन हैं। वैसे, तो शर्बानी गुमनाम जिंदगी बरस कर रही है, लेकिन हर साल बंगालियों की दुर्गा पूजा में जरूर नजर आती हैं।