
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बंगले मन्नत (Mannat) में घुसने के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो लोगों से पूछताछ की है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो लड़के गुरुवार को बाहर की दीवार फांदकर मन्नत में घुस गए थे। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
20 और 22 साल के हैं दोनों लड़के
दोनों लड़कों की उम्र 20 और 22 साल बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वे गुजरात के रहने वाले हैं और शाहरुख़ खान से मिलने की ख्वाहिश में वे मन्नत के अंदर घुसे थे।पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ किसी की निजी संपत्ति में बेवजह घुसने और दूसरे संबंधित प्रसंगों के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तड़के 4 बजे की घटना
बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक ऑफिसर ने अपने बयान में बताया कि यह घटना गुरुवार तड़के 4 बजे की है। उन्होंने कहा, "मन्नत के सुरक्षा गार्ड्स ने दोनों को देखा उनकी उम्र 20 के आसपास है। गार्ड्स ने दोनों से सवाल-जवाब किए और कुछ डिस्कशन के बाद सिक्योरिटी टीम ने हमें सूचना दी। हम एक टीम के साथ गए और दोनों को पकड़कर ले आए।"
शाहरुख़ खान के फैन हैं दोनों लड़के
पुलिस ऑफिसर ने आगे कहा, "ऐसा लगता है कि दोनों लड़के शाहरुख़ खान के फैन हैं और करीब से उनकी झलक पाना चाहते थे। अब तक हुई पूछताछ में किसी और दुर्भावना पूरन इरादे की जानकारी नहीं मिली है। हमने उनके फैमिली मेंबर्स के कॉन्टैक्ट ले लिए हैं और उन्हें फोन कर रहे हैं। गुजरात पुलिस में भी जांच करेंगे कि कहीं उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। मुंबई आने और उसके बाद की एक्टिविटीज के बारे में दिए गए उनके बयानों को भी वैरीफाई करेंगे।"
'पठान' की सफलता का जश्न मना रहे SRK
बात शाहरुख़ खान की करें तो वे फिलहाल अपनी फिल्म 'पठान' की सफलता का जश्न मना रहे हैं, जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। उनकी आने वाली फ़िल्में 'जवान' और 'डंकी' हैं, जो इसी साल रिलीज होंगी।
और पढ़ें…
47 साल की सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, जानिए अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत
29 साल में सुष्मिता सेन ने दीं सिर्फ तीन हिट मूवीज, कुछ ऐसा रहा है उनका फ़िल्मी करियर
खुल गया सलमान खान की 'टाइगर 3' में शाहरुख़ खान की एंट्री का राज, जानिए फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट
'तारक मेहता...' के लिए एक लाख रुपए प्रति एपिसोड लेते थे शैलेश लोढ़ा, बताया आखिर क्यों छोड़ दिया शो?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।