शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' में तब्बू ने किया था एक सेकंड से कम का रोल, ये थी मजबूरी

Published : Mar 02, 2023, 09:47 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 10:05 PM IST
 Shah Rukh Khan

सार

2004 की सुपरहिट मूवी मैं हूं ना में तब्बू भी 0.2 सेकंड के लिए शाहरुख खान के साथ एक फ्रेम में नज़र आईं थीं। ज्यादातर लोग उन्हें इस सीन में स्पॉट भी नहीं कर पाए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tabu did a role of less than a second in Shah Rukh Khan Main Hoon Na । शाहरुख खान की साल 2004 में आई मैं हूं ना सुपरहिट फिल्म रही थी। इसमें सुनील शेट्टी, सुष्मिता सेन, जाएद खान, अमृता राव ने अहम किरदार निभाए थे। इसमें एक सीन में तब्बू भी नज़र आईं थीं।   इस मूवी को फराह खान ने डायरेक्ट किया था । वहीं किंग खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की भी यह पहली फिल्म है। ये  मूवी 30 अप्रैल 2004 को रिलीज़ हुई थी।

एक सेकंड से कम समय का रोल

2004 की सुपरहिट मूवी मैं हूं ना में तब्बू भी 0.2 सेकंड के लिए शाहरुख खान के साथ एक फ्रेम में नज़र आईं थीं। ज्यादातर लोग उन्हें इस सीन में स्पॉट भी नहीं कर पाए थे। वहीं फिल्म को निर्देशित करने वाली फराह खान ने इसके पीछे की कहानी बताई है। इस फिल्म में तब्बू ने एक टीचर का किरदार निभाया था, जो लीड हीरो शाहरुख खान को डांस करते हुए देखती है। ये कैमियो एक सेकंड से भी छोटा था, अब सवाल उठता है कि तब्बू जैसी मंझी हुई कलाकार इतने छोटे से रोल के लिए क्यों तैयार हों गईं थीं।

 

फराह खान ने बताई वजह

गुरुवार को डाइट सब्या ने एक ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की है, इसमें शाहरुख खान और तब्बू की धंधली तस्वीर नज़र आ रही है। इसके साथ कैप्शन दिया गया है "अभी भी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तब्बू ऐसा करने के लिए क्यों राजी हुई। मैं हूं ना में 2 सेकंड का कैमियो।" वहीं फराह ने डायट सब्या को जवाब देते हुए कहा, "अरे वह किसी और शूट के लिए दार्जिलिंग में थीं और मेरे सेट पर मुझसे मिलने आई थीं। इसके बाद एक शॉट में मैंने ही उन्हें बिना मेकअप के खड़ा कर दिया था।

शाहरुख खान के साथ काम करना नहीं रहा आसान

फराह खान ने एक समय बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में कहा, "मैंने अपनी पहली फिल्म बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया था। भले ही शाहरुख मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे, वो मेरे लिए उपलब्ध भी थे, लेकिन मुझे सब कुछ चांदी की थाली में सजा हुआ नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें -

जेंडर बायस्ड हैं टाइगर श्रॉफ ! नेपोटिज़्म का लग चुका है आरोप, देखें जैकी श्राफ के बेटे से जुड़े विवाद

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार