Salman Khan संग डेब्यू करने वाले 3 एक्टर अब दिखते हैं ऐसे, एक की हुई मौत, एक चला रहा ऑटो

Published : Dec 25, 2025, 07:50 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान 60 साल के होने जा रहे हैं। 27 दिसंबर 1965 को पैदा हुए सलमान ने 1988 में फिल्मों में कदम रखा था। इसी साल कई अन्य स्टार्स का डेब्यू भी हुआ था। जानिए ऐसे ही 4 एक्टर्स के बारे में, जिनमें से एक की मौत हो चुकी तो एक अब ऑटो चलाता है…

PREV
14
1. सलमान खान

डेब्यू फिल्म : बीवी हो तो ऐसी

जे.के बिहारी के निर्देशन वाली इस फिल्म में सलमान खान ने सपोर्टिंग रोल किया था, जबकि लीड रोल में फारुख शेख और रेखा थे। यह फिल्म फ्लॉप रही थी। सलमान अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। पिछली बार डिजास्टर 'सिकंदर' में दिखे सलमान खान की अगली फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' 2026 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : मुंबई में सलमान खान की कितनी प्रॉपर्टी? जानिए कौन-सी कहां और कितने करोड़ की

24
2. आमिर खान

डेब्यू फिल्म : क़यामत से क़यामत तक

कुछ फिल्मों में बतौर चाइल्ड और एडल्ट एक्टर के तौर पर छोटे-छोटे रोल करने के बाद आमिर खान ने अपने चचेरे भाई मंसूर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' में लीड रोल निभाया था और रातोंरात स्टार बन गए थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर सुपरस्टार आमिर खान अब तक 60 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। पिछली बार वे हिट फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में दिखाई दिए थे। उन्हें आगे अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस' में देखा जाएगा, जो 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

34
3.इरफ़ान खान

डेब्यू फिल्म : सलाम बॉम्बे

मीरा नायर निर्देशित इस चर्चित फिल्म से डेब्यू कर चुके इरफ़ान खान ने 60 से ज्यादा फ़िल्में की। 2020 में 53 साल की उम्र में कैंसर से जूझते हुए उनका इंतकाल हो गया। उनकी एक फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' उनके इंतकाल से कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई थी, जबकि एक अन्य फिल्म 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302' उनकी मौत के लगभग एक साल बाद रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें : Salman Khan से ब्रैड पिट तक, इन 10 स्टाइल लीजेंड्स ने बदला हर दौर का फैशन

44
4. शफीक सैयद

डेब्यू फिल्म : सलाम बॉम्बे

शफीक सैयद उस वक्त 12 साल के थे, जब उन्होंने डायरेक्टर मीरा नायर की फिल्म 'सलाम बॉम्बे' में लीड रोल निभाया था और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। बाद वे एक अन्य फिल्म 'पतंग' में भी नज़र आए। बेंगलुरु की झुग्गी-बस्ती में पले-बढ़े शफीक अब वहां ऑटो रिक्शा चलाते हैं और फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम करते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories