आमिर खान ने 'नया सावन' टाइटल वाली एक फिल्म साइन की थी, जिसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ और भाग्यश्री भी अहम रोल करने वाले थे। बाद में इस फिल्म की स्टारकास्ट शाहिला चड्ढा, आसिफ शेख, जावेद जाफरी और अश्विनी भावे जैसे स्टार्स से बदल दी गई। हालांकि, बाद में यह फिल्म आर्थिक संकट के चलते ना तो पूरी हुई और ना ही रिलीज हो सकी।