आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज होते ही कॉपी होने के आरोपों में घिर गया है। लोग इसे अंग्रेजी फिल्म 'चैंपियंस' का रीमेक बता रहे हैं। क्या आमिर ने ये बात छुपाई?
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ, जिसे देखकर लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
25
वहीं सितारे जमीन पर का ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोग आमिर खान की इस फिल्म को कॉपी बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि सितारे जमीन पर इंग्लिश फिल्म चैंपियंस की रीमेक है। यह स्पैनिश भाषा में बनी थी।
35
इसके बाद साल 2013 में चैंपियंस नाम की एक और अंग्रेजी फिल्म बनी थी, जिसकी कहानी भी एकदम इसी तरह थी। इस वजह से लोग सितारे जमीन पर और चैम्पियन के ट्रेलर को भी सेम बता रहे हैं।
ऐसे में लोगों का कहना है कि आमिर खान को यह साफ-साफ बताना चाहिए था कि फिल्म सितारे जमीन पर रीमेक है। आपको बता दें 'चैंपियंस' को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
55
इससे पहले आमिर खान हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक लाल सिंह चड्ढा बना चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में थीं। यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।