Published : May 14, 2025, 12:28 PM ISTUpdated : May 15, 2025, 11:01 AM IST
सनी देओल को अक्सर एक्शन हीरो के रूप में देखा जाता है, लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में नेगेटिव या ग्रे शेड वाले किरदार भी निभाए हैं। कौन सी फिल्में रहीं हिट और कौन सी फ्लॉप, जानिए यहाँ।
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म राइट या रॉन्ग में सनी देओल एक पुलिस अधिकारी का रोल निभाते हैं, जो नीयत और फैसलों पर सवाल उठता है। हालांकि, फिल्म में अंत तक किरदार की परतें खुलती हैं, लेकिन उसकी छवि एक ग्रे कैरेक्टर की रही। यह फ्लॉप हुई थी।
55
ढिश्कियाऊं
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ढिश्कियाऊं में सनी देओल ने गैंगस्टर का रोल निभाया था। यह फ्लॉप हुई थी।