लव जिहाद के आरोपों पर आमिर ने कहा, "सबसे पहले तो मैं कहूंगा कि जब भी कोई लोग दो धर्म के, एक साथ आते हैं, उनके मन में प्रेम होता है और वो शादी करना चाहते हैं...हर दफा वो लव जिहाद नहीं होता। अलग-अलग धर्मो के लोगो का मन कभी एक हो जाता है और ये इंसानियत की बात है। जब दो मन मिलते हैं, तो ये बात धर्म के ऊपर हो जाती हैं।