मिथुन चक्रवर्ती के मुंबई, ऊटी, कोलकाता सहित कई सिटीज में घर हैं। मुंबई में उनके दो बंगले-एक बांद्रा और दूसरा मड आइलैंड में हैं। ऊटी में मिथुन का एक फॉर्महाउस है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। मसिनागुड़ी में 16 और मैसूर में 18 कॉटेज है। वहीं, कई रेस्टोरेंट भी हैं।