बंगला-होटल-फार्महाउस और करोड़ों की संपत्ति, मिथुन चक्रवर्ती की रईसी देख फटी रह जाएगी आंखें

Published : Jun 16, 2025, 04:35 PM IST

Mithun Chakraborty Lifestyle: मिथुन चक्रवर्ती 75 साल के हो गए हैं। चाहे मिथुन की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हो, लेकिन दौलत उन्होंने खूब कमाई। वे लग्जरी लाइफ जीते हैं और करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। 

PREV
17

75 साल के मिथुन चक्रवर्ती की रईसी देखने लायक है। उन्होंने अपने दम पर जमकर पैसा कमाया और अब राजाओं सी जिंदगी जी रहे हैं। आइए, जानते हैं उनकी प्रॉपर्टी, होटल्स और कार कलेक्शन के बारे में।

27

मिथुन चक्रवर्ती करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। वे एक शानदार एक्टर के साथ सक्सेफुल बिजनेसमैन भी हैं। वे अपने होटल बिजनेस से हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं।

37

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती के पास 101 करोड़ की संपत्ति है। उन्होंने 2024 में एफिडेविट जो चुनाव के दौरान दाखिल किया था, उसकी मानें तो उनके पास 3.50 लाख और पत्नी के पास 1.40 लाख नकद है। वहीं, कुछ और कैश मिलाकार दोनों के पास 7 लाख है।

47

मिथुन चक्रवर्ती मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्‍स के मालिक हैं, जिसके तहत वे कई होटल और रेस्‍टोरेंट्स चलाते हैं। ऊटी में उनका सबसे बड़ा होटल है। फिल्‍मों, बिजनेस और विज्ञापनों से भी वे जमकर कमाई करते हैं।

57

मिथुन चक्रवर्ती के मुंबई, ऊटी, कोलकाता सहित कई सिटीज में घर हैं। मुंबई में उनके दो बंगले-एक बांद्रा और दूसरा मड आइलैंड में हैं। ऊटी में मिथुन का एक फॉर्महाउस है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। मसिनागुड़ी में 16 और मैसूर में 18 कॉटेज है। वहीं, कई रेस्टोरेंट भी हैं।

67

मिथुन चक्रवर्ती महंगी कारों के शौकीन हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज, वोक्सवैगन, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी और ब्रांडेड कारें हैं।

77

बताया जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती के पास 116 डॉग्स हैं। उनके मुंबई वाले घर में करीब 38 तो ऊटी वाले बंगले में 78 डॉग रहते हैं। वे सालों से इनकी देखभाल कर रहे हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories