- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मिथुन चक्रवर्ती ने ठुकराई ये 7 फिल्में, एक से स्टार बन गया था न्यू कमर हीरो
मिथुन चक्रवर्ती ने ठुकराई ये 7 फिल्में, एक से स्टार बन गया था न्यू कमर हीरो
Mithun Chakraborty Rejected Films: मिथुन चक्रवर्ती 75 साल के हो गए हैं। कोलकाता में जन्में मिथुन ने कई फिल्मों में काम किया तो कुछ फिल्में उन्होंनें ठुकराई भी। आइए, जानते हैं उनकी रिजेक्ट की फिल्मों के बारे में...

75 साल के मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया है। बताया जाता है कि उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही है। वहीं, उन्होंने कुछ फिल्में रिजेक्ट भी की।
मिथुन चक्रवर्ती को फिल्म इल्जाम ऑफर हुई थी। वे शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर के साथ नजर आने वाले थे। लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया और मूवी में गोविंदा की एंट्री हो गई। फिल्म हिट रही थी।
फिल्म दो कैदी भी मिथुन चक्रवर्ती को ऑफर हुई थी। उन्हें गोविंदा वाला रोल मिला था, लेकिन टाइट शेड्यूल की वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।
फिल्म वो सात दिन भी मिथुन चक्रवर्ती की झोली में आई थी। लेकिन किसी वजह से वे फिल्म नहीं कर पाए। फिर फिल्म न्यू कमर अनिल कपूर को मिल गई। मूवी हिट रही अनिल स्टार बन गए।
फिल्म माफिया में मिथुन चक्रवर्ती नजर आने वाले। वे चाहते थे कि फिल्म की शूटिंग ऊंटी में हो लेकिन मेकर्स ने शूट का शेड्यूल कहीं और फिक्स कर रखा था, इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।
साउथ फिल्म इरुवर भी मिथुन चक्रवर्ती को ऑफर हुई थी। ऐश्वर्या राय के साथ वाली इस को करने से मिथुन ने मना कर दिया और फिल्म मोहनलाल की झोली में चली गई।
अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम में कई स्टार्स ने रिजेक्ट किया था। इनमें से एक मिथुन चक्रवर्ती भी है। मिथुन ने डेट्स की वजह से फिल्म रिजेक्ट की थी।
बताया जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती ने फाइनेंशियल इश्यू की वजह से फिल्म घायल छोड़ दी थी। इसके बाद सनी देओल की फिल्म में एंट्री हुई और मूवी ब्लॉकबस्टर रही।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

