9.सुप्रीत रेड्डी
सुप्रीत तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर एक्टर हैं और उन्हें विलेन और सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता है। उन्हें हिंदी में 'राउडी राठौर' और 'गजनी' में देखा जा चुका है। वे प्रभास के साथ पहले 'बिल्ला', 'रेबेल' और 'साहो' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। 'दि राजा साब' में उनकी अहम् भूमिका है।