
Aamir Khan Open Up On Married Life: आमिर खान ने हाल ही में इस बात की ओर इशारा दिया कि वे अपनी फिल्म महाभारत के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया,जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ और शादी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए। बता दें कि आमिर हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई सवालों के चौंकाने वाले जवाब दिए। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ये तक कहा कि रीना दत्ता से शादी का फैसला जवानी के जोश में लिया था, जो एक बड़ी थी। उन्होंने ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में सोचकर आज उन्हें पछतावा होता है। उन्होंने कहा कि रीना से शादी उन्होंने बहुत ही जल्दबाजी में की थी। सिर्फ 4 महीने की जान पहचान के बाद दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला लिया था, उन्होंने 39 साल पहले जो किया वो आज वे करने की सोच भी नहीं सकते।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है। इसी बीच आमिर खान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि बहुत जल्दबाजी में रीना दत्ता से शादी कर ली थी जो कि उनकी लाइफ की एक बड़ी गलती है। जब उनसे पूछा गया कि उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती क्या है। सवाल का जवाब देते हुए आमिर ने कहा-'गलतियां मैंने बहुत की है, लेकिन मुझे लगता है कि वो गलतियों की वजह से ही आज जो मैं हूं, ना सिर्फ अपने कामयाबी की वजह से हूं लेकिन अपनी गलतियों की वजह से भी हूं।'
आमिर खान ने बताया- रीना और मैंने बहुत जल्दी शादी की थी। मैं 21 साल का था वो 18-19 साल की थी। हमने 18 अप्रैल को शादी की और हम लोग एक-दूसरे को सिर्फ चार महीने से जानते थे। वो चार महीनों में भी हमने एक दूसरे के साथ कम बिताया था। पर हमारे मन में बहुत प्यार था एक दूसरे के लिए, इसीलिए हमने शादी की, लेकिन आज जब मैं देखता हूं तो मुझे लगता है कि शादी जैसा जरूरी कदम आपको सोच समझ कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा- 'आज जब मैं देखता हूं मुझे लगता है यार,आज की डेट में मैं अगर किसी को मिलूं, 4 महीने में शादी का फैसला ले सकता हूं? नहीं। जिंदगीभर जिसके साथ गुजारना है तो ऐसा डिसीजन कैसे ले सकता हूं'।
आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर कहा- हम गलती से मिले और फिर हम दोस्त बन गए और प्यार हो गया। गौरी से शादी को लेकर उन्होंने कहा- हम कभी पति-पत्नी नहीं हो सकते। उन्होंने अपनी दोनों एक्स वाइफ को लेकर कहा कि आज भी उनकी दोनों के साथ खास बॉन्डिंग है। आज भी वे दोनों की रिस्पेक्ट करते है और दोनों के साथ ही अच्छे रिलेशन है।