कौन है Aamir Khan की सौतेली मां, जो करती है उन पर बहुत टॉर्चर

Published : Jun 03, 2025, 02:22 PM IST
Aamir Khan

सार

आमिर खान ने अपनी 'सौतेली मां' के बारे में एक अनोखा खुलासा किया है, जो उनके पैसों की देखभाल करती है और उन्हें 'टॉर्चर' भी करती है। जानिए कौन है ये रहस्यमयी शख्स।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म 'सितारे जमीन पर ' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने खुलासा किया कि उनकी एक सौतेली मां भी हैं, जो उन पर खूब 'टॉर्चर' करती हैं। आमिर खान की यह बात सुनकर सभी हैरान रह गए हैं।

आमिर खान ने बताया कौन हैं उनकी सौतेली मां

आमिर खान ने कहा, 'पैसों में मेरी कभी खास दिलचस्पी नहीं रही, और शायद मैं इसकी कोई वजह भी नहीं बता सकता, क्योंकि वो मेरी फितरत का हिस्सा ही नहीं था। शुरू से ही मेरा झुकाव सिर्फ क्रिएटिविटी की ओर रहा है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मेरे पास कितने पैसे हैं, तो मैं जवाब नहीं दे पाऊंगा। मेरे पैसे कहां-कहां इनवेस्टेड हैं, इसका तो मुझे भी कोई आईडिया नहीं है और इस वक्त मैं लॉस में चल रहा हूं या प्रॉफिट में ये भी मुझे पता नहीं है। मेरा एक बंदा है, जिसका नाम है विमल पारेख, वो मेरा सौतेली मां है। ऐसा मैं उससे मजाक में कहता हूं। वो मेरी मां है, क्योंकि मेरी फिक्र करता है, लेकिन सौतेली है और बहुत टॉर्चर करती है। मेरे करियर के शुरुआत से ही वो मेरे साथ है, वो मेरा चार्टेड अकाउंटेंट है।'

यह शख्स कर सकता है आमिर खान को बैंकरप्ट

आमिर खान ने आगे कहा, 'मेरे सारे पैसे की जिम्मेदारी विमल पर है। वही सब कुछ संभालता और मैनेज करता है। सच कहूं तो मुझे ये तक नहीं पता कि वो मेरे पैसों का क्या करता है। अगर वो चाहे तो मुझे एक पल में कंगाल कर सकता है और मैं उसे रोक भी नहीं पाऊंगा, लेकिन मुझे उस पर 100 परसेंट भरोसा करता हूं, क्योंकि वो ही है जो मेरी फाइनेंशियल जिम्मेदारियां उठाता है और ये सब मुझसे संभलता नहीं है।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी