SEX करोगी तो ही मिलेगा रोल, आमिर खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी कास्टिंग काउच की हो चुकी हैं शिकार

एंटरटेनमेंट डेस्क.बॉलीवुड में कई अदाकाराएं कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं। इसी में एक नाम 'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख का भी है। उन्होंने बताया कि कई स्थितियां ऐसी आईं जब मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा।लेकिन मैंने कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया।

Nitu Kumari | Published : Feb 9, 2023 10:15 AM IST
17

चकाचौंध की दुनिया में अंदर कितना अंधेरा है ये आम लोगों के सामने तब आते हैं जब उसमें रहने वाला कोई शख्स बाहर आकर उस अंधेरे के बारे में बताता है। बॉलीवुड में कई ऐसी अदाकारा हैं जो इस अंधेरे से गुजर चुकी हैं। जहां उन्हें काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने का ऑफर दिया जाता रहा है। इसी में एक नाम फातिमा सना शेख का भी है जो कास्टिंग काउच से गुजर (Fatima Sana Shaikh Faced Casting Couch) से गुजर चुकी हैं।

27

'दंगल गर्ल' ने एक इंटरव्यू में खुलकर इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि वो कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कई ऐसी स्थितियां आईं जब मुझे रोल के बदले सेक्स करने का ऑफर मिला। उन्होंने कहा कि फिल्म से जुड़े लोग ने कहा कि मैं ऑफर स्वीकार करूंगी तभी मुझे काम मिलेगा। 

37

उन्होंने बताया कि कई मौके आए जब मैंने इसके लिए मना किया और रोल्स से हाथ धोने पड़े। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ जब मुझे किसी फिल्म से रातो रात रिप्लेस कर दिया गया और दूसरी को साइन कर लिया गया। क्योंकि वो किसी और के रेफरेंस पर लिया गया था।

47

उन्होंने बताया कि एक बार जब मैं जिम के बाद घर जा रही थी तभी रास्ते में एक लड़का मुझे घूर रहा था। मैंने उससे बोला कि क्या घूर रहा हैं। जिसपर उसने कहा कि मेरी मर्जी मैं घूरूंगा। इस बात को लेकर हमारे बीच लड़ाई हो गई।मैंने उसे थप्पड़ मार दिया और उसने मुझे मुक्का जड़ दिया।

57

इसके बाद फातिमा सना शेख ने पापा को कॉल किया। जिसके बाद वो वहां दो तीन लोगों के साथ पहुंच गए। सना ने कहा कि आपको पता है पापा कैसे होते हैं और उनका गुस्सा कैसा होता है। ये उस वक्त देखने को मिला, जब वो लड़का भाग रहा था और पापा, भाई और उसका दोस्त उसके पीछे भाग रहे थे। पापा बोल रहे थे कि किसने हाथ लगाया मेरी बेटी को।

67

किसी से भी नहीं डरने वाली फातिमा सना शेख बॉलीवुड में अपने दम पर एक अलग पहचान बना चुकी हैं। दंगल  के अलावा वो  लूडो, अजीब दास्तांस समेत कई फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करती दिख चुकी हैं।

77

'दंगल'मूवी में आमिर खान की बेटी का रोल करने वालाी फातिमा का नाम उनसे बतौर गर्लफ्रेंड जुड़ रहा है। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट करने के बाद रूमर्ड है कि आमिर फातिमा के साथ डेट कर रहे हैं। इसी वजह से किरण राव से उनका तलाक हुआ। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस खबर को लेकर कुछ भी नहीं बोला है।

और पढ़ें:

तुझे तो मैं ट्रक से कुचलवा दूंगा, राखी सावंत ने रोते-बिलखते हुए सुनाई पति आदिल की हकीकत
PHOTOS: कियारा-सिद्धार्थ ही नहीं, ये 6 कपल भी शादी के बाद नहीं जा पाए हनीमून पर
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos