आमिर खान ने सेंसर बोर्ड को कनवेंस करने की कोशिश करते हुए कहा कि उन्होंने और निर्देशक आरएस प्रसन्ना ने बहुत सोच-समझकर फिल्म बनाई है। कुछ सीन और डायलॉग जस पर आपत्ति जताई गई है, वो फिल्म के संदर्भ में देखे जाते हैं, तो पूरी तरह से ठीक लगते हैं।" CBFC द्वारा सुझाए गए कट की डिटेल अभी तक सामने नहीं आया है।