Aamir Khan VS CBFC: 'सितारे ज़मीन पर' में नहीं लगाएंगे कट? क्या रिलीज में होगी देर

Published : Jun 14, 2025, 08:03 PM IST

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' CBFC के अड़ंगे में फंस सकती है। सेंसर बोर्ड के कट लगाने की सलाह को आमिर खान ने ठुकरा दिया है, अब इसकी रिलीज़ पर सवालिया निशान भी लगता दिख रहा है।

PREV
15

आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित आमिर खान की आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है।

25

सितारे ज़मीन पर फिल्म के लिए CBFC ने अडंगा लगा दिया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने इसे सर्टिफिकेट देने से पहले फिल्म में दो कट की सलाह दी है।

35

CBFC की सलाह को आमिर खान ने सिरे से नकार दिया है। उन्होंने फिल्म में कोई भी एडिट करने से मना कर दिया है, जिससे इसके सर्टिफिकेशन में देरी हो रही है।

45

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को सौंपा गया था। उन्होंने इसमें एडिट की सलाह दी थी। वहीं एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, "CBFC ने दो कट के लिए कहा है। वहीं आमिर खान को लगता है कि फिल्म को इन कट के बिना पास किया जाना चाहिए।

55

आमिर खान ने सेंसर बोर्ड को कनवेंस करने की कोशिश करते हुए कहा कि उन्होंने और निर्देशक आरएस प्रसन्ना ने बहुत सोच-समझकर फिल्म बनाई है। कुछ सीन और डायलॉग जस पर आपत्ति जताई गई है, वो फिल्म के संदर्भ में देखे जाते हैं, तो पूरी तरह से ठीक लगते हैं।" CBFC द्वारा सुझाए गए कट की डिटेल अभी तक सामने नहीं आया है।

Read more Photos on

Recommended Stories