29 PHOTO: आमिर खान ने दी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि, प्रेयर मीट में और कौन पहुंचा

Published : Apr 06, 2025, 08:00 PM ISTUpdated : Apr 06, 2025, 08:13 PM IST

Manoj Kumar Prayer Meet Photos: दिवंगत भारत कुमार उर्फ़ मनोज कुमार की प्रेयर मीट रविवार को मुंबई में रखी गई। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने यह प्रार्थना सभा रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

PREV
129

लंबी बीमारी के बाद 4 अप्रैल तड़के करीब 3:30 बजे मनोज कुमार का निधन हो गया था। 5 अप्रैल को जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। नीचे देखें रविवार को हुई प्रेयर मीट में पहुंचे सेलेब्स की तस्वीरें…

229

आमिर खान ने प्रेयर मीट में पहुंचकर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी।

329

म्यूजिशियन अनु मलिक और प्रोड्यूसर अशोक पंडित भी इस मौके पर आमिर खान संग दिखे। 

429

कॉमेडियन और दिग्गज एक्टर जॉनी लीवर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

529

मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने जया बच्चन प्रेयर मीट में शामिल हुईं। 

629

डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर मनोज कुमार की प्रार्थना सभा के दौरान।

729

मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पत्नी के साथ पहुंचे डायरेक्टर सुभाष घई।

829

मनोज कुमार की श्रद्धांजलि सभा के दौरान ईशा देओल।

929

89 साल के प्रेम चोपड़ा अपने अजीज दोस्त मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

1029

मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान डायरेक्टर रमेश सिप्पी।

1129

एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने प्रेयर मीट में पहुंचकर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी।

1229

मनोज कुमार की प्रार्थना सभा के दौरान डायरेक्टर डेविड धवन।

1329

मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पत्नी पिंकी रोशन के साथ पहुंचे फिल्ममेकर राकेश रोशन।

1429

सिंगर सोनू निगम ने मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

1529

शेखर सुमन मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान।

1629

कई फिल्मों में मनोज कुमार की हीरोइन रहीं दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख उन्हें श्रद्धांजलि देने प्रेयर मीट में शामिल हुईं।

1729

मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पूरे परिवार के साथ नज़र आए जायद खान।

1829

मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में सिंगर सुदेश भोसले।

1929

दिवंगत शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने प्रार्थना सभा में पहुंचीं।

2029

मनोज कुमार की प्रेयर मीट में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा शामिल हुईं।

2129

दिग्गज एक्टर रंजीत पत्नी अलोका के साथ मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंचीं।

2229

संगीतकार जोड़ी कलयाण जी- आनंद जी फेम आनंद जी भाई मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

2329

एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान।

2429

मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रोड्यूसर रमेश तौरानी।

2529

मुकेश ऋषि मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

2629

मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान नील नितिन मुकेश।

2729

विंदू दारा सिंह मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान।

2829

फरहान अख्तर ने मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

2929

दिग्गज एक्टर दीपक पाराशर मनोज कुमार की प्रार्थना सभा के दौरान।

Recommended Stories