Sitaare Zameen Par से पहले यह हिट फिल्म यूट्यूब पर ला रहे आमिर खान, फ्री में देख डालें

Published : Jun 03, 2025, 03:28 PM IST
Aamir Khan Sitaare Zameen Par

सार

Taare Zameen Par On Youtube: आमिर खान 'तारे ज़मीन पर' रिलीज़ से पहले इसके पहले पार्ट को अपने यूट्यूब चैनल पर फ्री में स्ट्रीम करेंगे। उन्होंने एक फैन मीटअप में यह घोषणा की। 'तारे ज़मीन पर' में दर्शील सफारी की एक्टिंग की भी उन्होंने तारीफ की।

आमिर खान की मानें तो वे अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को थिएटर्स में रिलीज से पहले इसके पहले पार्ट 'तारे ज़मीन पर; को अपने यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम करेंगे और वह भी फ्री में देखने के लिए। यह बात उन्होंने हाल ही में तब कही, जब वे 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन के दौरान एक फैन मीटअप में शामिल हुए थे, जिसमें उनके कई कास्ट मेंबर्स और फैन्स मौजूद थे। इसी दौरान इवेंट के होस्ट ने दावा किया कि 'तारे ज़मीन पर' में आमिर खान का नाव वाला एक सीन है, जिसके बैकग्राउंड में उनके असल मां-बाप की तस्वीर भी दिखती है। लेकिन खुद आमिर ने इस तथ्य से इनकार किया।

आमिर खान फ्री में दिखाएंगे ‘तारे ज़मीन पर’

आमिर ने होस्ट को जवाब देते हुए कहा, "नहीं, वो मेरे मां-बाप नहीं है। मुझे लगता है कि इसी और के मम्मी-पापा हैं। शायद अमोल गुप्ते (तारे ज़मीन पर के को-डायरेक्टर) के पैरेंट्स हैं। लेकिन वे मेरे पैरेंट्स तो नहीं हैं।" इस पर होस्ट ने कहा कि वह वो सीन देखना चाहता है, लेकिन ऑनलाइन फिल्म मौजूद नहीं है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर आमिर ने कहा, "एक काम करते हैं। मैंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है आमिर खान टॉकीज। मैं अपनी टीम से कहूंगा कि वे 'तारे ज़मीन पर' वहां फ्री में अपलोड कर दें। यह 1-2 हफ्ते के लिए उपलब्ध हो सकती है।"

आमिर खान ने की ‘तारे ज़मीन पर’ फेम दर्शील सफारी की तारीफ़

आमिर खान ने इसी बातचीत में 'तारे ज़मीन पर' में अहम् रोल निभाने वाल दर्शील सफारी की एक्टिंग की तारीफ़ की। उनकी मानें तो दर्शील ने एकदम नेचुरल एक्टिंग की थी। वे कहते हैं, "जब मैं उसे शॉट समझा रहा होता तो वह लगातार नाचता रहता था। मुझे बुरा नहीं लगता था, क्योंकि मैं जानता था कि वह पूरे सीन को आत्मसात कर रहा था।" आमिर ने यह माना कि शूटिंग के दौरान दर्शील का ध्यान कभी नहीं भटकता था। उनके मुताबिक़, वे टेक लेते ही अपने किरदार में ढल जाते थे।

क्या थी ‘तारे ज़मीन पर’ की कहानी

'तारे ज़मीन पर' 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में डिस्लेक्सिया से जूझ रहे 8 साल के बच्चे ईशान अवस्थी की कहानी दिखाई गई थी। ईशान का रोल दर्शील सफारी ने किया था, जबकि आमिर फिल्म में टीचर राम शंकर निकुंभ की भूमिका में थे। आमिर खान और अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनी यह फिल्म 61.83 करोड़ रुपए कमाकर हिट रही थी। 'सितारे ज़मीन पर' इसी फिल्म की सीक्वल है, जिसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है। फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग